सहारनपुर: खनन अधिकारी बन फर्जी तरीके से रिलीज ऑर्डर तैयार कर अवैध खनन के पकड़े ट्रक को छुड़ाने पहुंचे दो शातिरों को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. यहां से उन्हें अब जेल भेज दिया गया है.
मामला जनपद सहारनपुर के थाना नानौता क्षेत्र का है. नानौता थानाध्यक्ष सचिन पूनिया ने बताया, कि 23 नवंबर 2024 को खान निरीक्षक ने एक खनन वाहन को ओवरलोड व बिना प्रपत्रों के पकड़कर जन्धेड़ी पुलिस चौकी पुलिस के हवाले किया था. 26 नवंबर को ट्रक मालिक और एक अन्य व्यक्ति ट्रक के रिलीज आदेश लेकर चौकी पहुंचे और पुलिस से ट्रक छोड़ने की गुजारिश करने लगे. रिलीज ऑर्डर देख पुलिस को कुछ संदेह हुआ, तो पुलिस ने इस मामले को लेकर खनन अधिकारी से बात की. इस पूरे मामले का अब खुलासा हो गया है.
इसे भी पढ़ें-महराजगंज में अवैध खनन रोकने पहुंचे अधिकारी के साथ हाथापाई
पुलिस के मुताबिक खनन अधिकारी ने अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शातिरों को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की. जिसके बाद शातिरों के खेल का खुलासा हो गया. पुलिस के मुताबिक दोनों शातिरों ने खनन विभाग में 2 लाख के समान का शुल्क बचाने के लिए पूरा षडयंत्र रचा और फर्जी तरीके से रिलीज ऑर्डर तैयार कर खनन निरीक्षक के भी फर्जी हस्ताकर कर दिए. बुलंद हौसले के साथ खनन के पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने के लिए शातिर चौकी भी पहुंच गए.
पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के नाम आसिफ पुत्र शहाबुद्दीन निवासी गांव जोला जनपद मुजफ्फरनगर व सौरभ कालरा पुत्र विजय कालरा निवासी ई-5 हकीकतनगर थाना सदर बाजार सहारनपुर बताए है. पुलिस ने खनन निरीक्षक की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पकड़े गए आरोपियों में से एक थाना मिर्जापुर इलाके के नामी-गिरामी स्टोन क्रेशर का मुंशी हैं ओर यह इसी तरह के कूटरचित कार्य करने में माहिर हैं.
यह भी पढ़ें-अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 104 ट्रकों को पकड़कर 90 लाख का जुर्माना लगाया