मथुरा: जनपद के चर्चित सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल और उनके परिवार की मौत के मामले में पुलिस ने चार नाम दर्ज किए हैं. इसमें से एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ यमुनापार थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. बुधवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल संख्या 105 के पास कार में कारोबारी नीरज अग्रवाल, पत्नी नेहा अग्रवाल और बेटी धन्या का शव मिला था. नीरज अग्रवाल के बेटे शौर्य को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें:-मथुरा: सर्राफा व्यापारी ने पत्नी और बेटी की हत्या के बाद की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
क्या था पूरा मामला
8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के दौरान जनपद के कारोबारी, नीरज अग्रवाल का नाम करोड़ों रुपये की हेरफेर के मामले में सुर्खियों में आया था. आयकर विभाग और पुलिस टीम के राडार पर नीरज अग्रवाल से कई बार पूछताछ की गई और नीरज के घर पर टीम ने छापामार कार्रवाई की थी. इसमें कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए.
सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल की मौत के बाद परिजनों ने चार नाम और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को कई साक्ष्य मौके से मिले हैं. इस पूरे मामले पर तीन टीमें लगा दी गई हैं. कुछ साक्ष्य आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन पूरे मामले का जल्दी खुलासा कर दिया जाएगा.
-अशोक कुमार मीणा,एसपी सिटी