ETV Bharat / state

मथुरा: वात्सल्य ग्राम में नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

यूपी के वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में चल रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. इस नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर-दराज से आए नेत्र रोगियों ने अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया.

etv bharat
नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन.
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:23 PM IST

मथुरा: वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. इस शिविर का आयोजन अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में कराया गया. जहां नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल की टीम ने नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया. वहीं समापन के दिन रोगियों को औषधि और चश्मा वितरित कर आवश्यक परामर्श दिए गए.

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन.

मनुष्य का मानवीय धर्म है सेवा भाव- साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ने बताया कि इस बार के नेत्र यज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी ने किया है. वह अपने लोगों को साथ में लेकर यहां आए हैं, क्योंकि ब्रज वासियों की सेवा करने के लिए सबके हृदय में एक सपना होता है, जिसको हम मनुष्य का मानवीय धर्म बोलते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर अनेक रोगी यहां आंखों का उपचार करा पा रहे हैं. रोगियों को दीदी मां के प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ.

मथुरा: वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. इस शिविर का आयोजन अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में कराया गया. जहां नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल की टीम ने नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया. वहीं समापन के दिन रोगियों को औषधि और चश्मा वितरित कर आवश्यक परामर्श दिए गए.

नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन.

मनुष्य का मानवीय धर्म है सेवा भाव- साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ने बताया कि इस बार के नेत्र यज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी ने किया है. वह अपने लोगों को साथ में लेकर यहां आए हैं, क्योंकि ब्रज वासियों की सेवा करने के लिए सबके हृदय में एक सपना होता है, जिसको हम मनुष्य का मानवीय धर्म बोलते हैं. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर अनेक रोगी यहां आंखों का उपचार करा पा रहे हैं. रोगियों को दीदी मां के प्रवचन सुनने का अवसर प्राप्त हुआ.

Intro:वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मां ऋतंभरा के सानिध्य में चल रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. जहां नेत्र विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल की टीम द्वारा नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया .वहीं समापन के दिन रोगियों को औषधि वा चश्मा वितरित कर आवश्यक परामर्श दिए गए .इस दौरान रोगियों को दीदी मां के आशीर्वचन सुनने का अवसर भी प्राप्त हुआ.


Body:वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मा रितंभरा के सानिध्य में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर चल रहा था. जिसमें दूरदराज से आए नेत्र रोगियों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया और निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन के दिन नेत्र रोगियों को औषधि व चश्मा वितरित कर आवश्यक परामर्श दिए गए .इस दौरान रोगियों को दीदी मां के आशीर्वचन सुनने का भी अवसर प्राप्त हुआ. इस संबंध में जानकारी देते हुए दीदी मां ने बताया कि इस बार के नेत्र यज्ञ का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी ने किया है. वह अपने लोगों को साथ में लेकर यहां आए हैं .अग्र बंधु एक संस्था है जिनके साथ वह जुड़े हुए हैं .हमारे आदरणीय मनु सेठ जी प्यार से उनको मन्नू सेठ बोला जाता है. वैसे वह लक्ष्मीनारायण अग्रवाल है .ब्रज वासियों की सेवा करना यह सबके हृदय का एक सपना होता है .यहां यह सेवा यज्ञ चल रहा है. डॉ श्याम अग्रवाल जी उनके साथ आए डॉक्टर और हमारे इस यज्ञ के जो प्रधान जजमान है, वह श्री लक्ष्मी नारायण अग्रवाल है. जब भी कोई धन कमाता है वह अपने लिए खर्च करता है .लेकिन जब भी कोई लक्ष्मी को कमाता है तो वह धर्म को समर्पित करता है .तो हमारे लक्ष्मीनारायण अग्रवाल जी ने वह धर्म निभाया है, जिसको हम मनुष्य का मानवीय धर्म बोलते हैं. किसी से ना कोई खून का रिश्ता है, ना जात का रिश्ता है, बस रिश्ता है तो यह कि ब्रज वासियों की सेवा करनी है .और इतना अद्भुत कार्य यह चल रहा है मैं सोच रही हूं सिलसिला ये मेरे बाद यूही चलना चाहिए. हमारी संतानों के भी दिल में ऐसा ही सेवा भाव रहना चाहिए .क्योंकि सारे संसार में कुछ भी पालो खुशी ,नहीं मिल सकती . मैं अक्सर कहा करती हूं जो बटोरा जाता है वह विषाद होता है ,और जो बांटा जाता है वह प्रसाद होता है.


Conclusion:वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम की अधिष्ठात्री साध्वी दीदी मा रितंभरा के सानिध्य में चल रहे निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन हो गया. इस नेत्र चिकित्सा शिविर में दूर-दराज से आए नेत्र रोगियों ने अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराए तथा अन्य प्रकार की जांच कराई. वही समापन के दिन रोगियों को औषधि व चश्मा वितरित कर आवश्यक परामर्श विशेषज्ञों द्वारा दिए गए.
बाइट- साध्वी दीदी मां ऋतंभरा
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.