बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला अस्पताल में चूहों का आतंक है. मरीज और उनके परिजन इससे बहुत परेशान हैं. चूहे खाने-पीने का सामान, दवाइयां, मशीन तक कुतर रहे हैं. कई बार तो मरीजों को काट भी चुके हैं.
बस्ती जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में मरीज इनसे परेशान हैं. ये समस्या बच्चा वार्ड सहित पीआईसीयू वार्ड में देखी जा रही है. वार्ड में तैनात नर्स तो चूहे के खौफ को स्वीकार रही हैं लेकिन अस्पताल प्रशासन को ये समस्या नहीं दिख रही है.
अस्पताल आने वाले मरीज और उनके परिजन चूहों के आतंक से परेशान हैं. मरीजों का कहना है कि चूहे वार्डों में खुलेआम घूमते रहते हैं. कभी खाने पीने की चीजे तो कभी दवाइयां कुतर रहे होते हैं.
स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेदारी होती है कि अस्पताल में चूहे, मच्छर, कॉकरोच जैसे बीमारी फैलाने वालों पर नियंत्रित रखे. लेकिन बस्ती जिला अस्पताल में ये जिम्मेदारी निभाई नहीं जा रही है. चूहों की मौजूदगी मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है.
स्टाफ नर्स इंचार्ज पुष्पा गौतम तो स्वीकर कर रही हैं कि स्टाफ की कमी के चलते एक ही वार्ड में बच्चों को रखा जा रहा है. जो पीआईसीयू वार्ड बना है उसमें कीमती मशीनें रखी है जिसको चूहे कुतर रहे हैं. खाने पीने के सामन के साथ दवाइ को भी बर्बाद कर देते हैं. चूहों पर नियंत्रण रखने के लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है लेकिन कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
बस्ती जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विकास सोनकर ने इस मामले में कहा कि जिस पीआईसीयू वार्ड की चर्चा हो रही है उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. बच्चा वार्ड और उसका इमरजेंसी वार्ड अलग है. वहीं चूहों के आतंक पर सोनकर ने कहा कि अस्पताल में चूहों ने कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाया है. यदि कहीं चूहे दिख भी जाते हैं तो उस पर नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : लोकबंधु अस्पताल में शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी E-ICU; फ्री में होगा डायलिसिस, इलाज से लेकर दवाएं भी निशुल्क