मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है. यह जानलेवा वायरस भारत में भी अपना पैर पसार कर कई लोगों को संक्रमित कर चुका है और कई लोगों की जान ले चुका है. इसके चलते सरकार ने देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है. ऐसे में गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
असहायों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है
शासन-प्रशासन एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा असहाय, मजदूर वर्ग के लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. धर्म की नगरी वृंदावन में कृषि उत्पादन मंडी समिति एवं व्यापारी समिति के संयुक्त तत्वावधान में गरीब असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए खाद्य राशन वितरित किया गया.
रविवार को अनाज मंडी में 100 पीड़ित परिवारों को राशन वितरण किया गया, जिससे लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय लोगों के सामने उत्पन्न हुई परेशानी को कुछ हद तक कम किया जा सके.