मथुरा: आज प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यमुना किनारे घाट पर झाडू लगाकर सफाई की. जब यमुना के घाट स्वच्छ होंगे, सड़कें साफ-सुथरी होंगी तभी हम शुद्ध वातावरण में रह सकेंगे. जहां हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली.
ऊर्जा मंत्री ने सफाई अभियान चलाया-
- जिसमें स्वच्छ भारत मिशन और पॉलीथिन बंद करो को लेकर लोगों को जागरूक किया.
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से पूर्व जनपद में स्वच्छ भारत मिशन चलाया.
- स्वच्छ भारत मिशन चलाया के तहत सफाई अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिये एक जागरूक अभियान चलाया जा रहा है.
- यह आंदोलन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरु किया .
- आंदोलन में सबकी सहभागिता जरूरी है.
इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी के मथुरा आगमन को लेकर तैयारियां तेज, सीएम योगी ने किया निरीक्षण
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता रैली, एक अभियान एक बड़ा आंदोलन बन चुका है. गली से लेकर शहर ,शहर से लेकर जिला, जिला से लेकर प्रदेश, प्रदेश से लेकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान मिशन के तहत एक अभियान चलाया जा रहा है.
-श्रीकांत शर्मा, प्रदेश ऊर्जा मंत्री