मथुरा: बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बारिश से मथुरा जनपद के सैकड़ों किसानों की गेहूं, सरसों और आलू की फसलें नष्ट हो गई. इसके चलते किसान सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि सरकार जल्द ही नष्ट हुई फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा मुहैया कराए. इसी को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने संबंधित अधिकारियों के साथ नष्ट हुई फसल को लेकर बैठक की और अधिकारियों को मुआवजा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के बहुत सख्त आदेश हैं कि अभी जो ओलावृष्टि और बारिश हुई है बड़ी तादाद में पूरे प्रदेश में नुकसान हुआ है. मथुरा में भी बहुत नुकसान हुआ है. उसका सर्वे चल रहा है और सोमवार को उसकी समीक्षा बैठक हमारे द्वारा की गई है.
श्रीकांत शर्मा बोले- सर्वे कर जल्द किसानों को दी जाएगी राहत
बलदेव तहसील, मांट तहसील, छाता तहसील, मथुरा ,सदर, गोवर्धन तहसील बड़ी संख्या में आलू किसानों, सरसों, गेहूं किसानों का उसमें बहुत नुकसान देखने को मिला है. सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्दी सर्वे करें, जिससे तुरंत लोगों को राहत मिले.
पहला चरण का 12 से 13 तक होगा सर्वे
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पहले चरण का सर्वे 12 से 13 मार्च तक के बीच में हो जाएगा. 20 मार्च तक पहले चरण में ज्यादा से ज्यादा लोगों के खाते में पैसा चला जाएगा. इसकी चिंता सरकार कर रही है. लगभग अभी तक का इस्टीमेट जो आया है 40 करोड़ के आसपास आया है. कई ब्लॉक थे, एक सर्वे चल रहा है अभी रिपोर्ट आना बाकी है. सरकार की मंशा है, जो पात्र हैं और जिनका नुकसान हुआ है उन सभी किसानों की भरपाई हो, उनको लाभ मिले. सरकार किसानों के साथ है.