मथुराः जिले की थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम को सोमवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मनीष उर्फ मन्ना को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसको इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. मौके से पुलिस टीम को एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ.
छाता सीओ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पिछले साल 25 जून को अभियुक्त मनीष उर्फ मन्ना ने अपने 9 साथियों के साथ मिलकर छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 19 हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. गैंग के अन्य सभी साथी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. लेकिन, मुख्य आरोपी लगातार फरार चल रहा था.
पुलिस लगातार इसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी एक बार फिर से किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. वो क्षेत्र के शुगर मिल के सामने छाता से मथुरा वाली रोड पर घूम रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मनीष उर्फ मन्ना को गिरफ्तार कर लिया.
छाता सीओ के अनुसार, बदमाश अपने साथियों के इंतजार में खड़ा था. पुलिस टीम को देख कर बदमाश ने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेः कन्नौज में हुए बवाल के मास्टरमाइंड पर लगा रासुका, जानिए क्या है पूरा मामला