मथुराः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जैत क्षेत्र इलाके में रविवार की तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश रोहताश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रोहताश लूट, चोरी और हत्या की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 2021 में पुलिस पर फायरिंग करते हुए रोहताश फरार हो गया था. इसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार की तड़के पुलिस को जैत थाना क्षेत्र में राल नगला नेता रोड पर बदमाश रोहताश के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च अभियान शुरू किया. इस दौरान पुलिस को रोहताश गुर्जर बाइक से आता हुआ दिखा. पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस की गोली लगने से रोहताश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. पुलिस ने रोहताश को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर अन्य बदमाश होने की सूचना पर सर्च अभियान जारी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रोहताश गुर्जर पर 2 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोहताश गुर्जर पर एक लाख का इनाम घोषित किया है. वहीं, राजस्थान पुलिस की ओर से भी रोहताश पर 25 हजार का इनाम घोषित है. 2 वर्ष पूर्व जनपद के बरसाना थाना क्षेत्र में शातिर बदमाश रोहताश गुर्जर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी. उस दौरान एक सिपाही घायल हो गया और रोहताश गुर्जर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था.रोहताश पर लूट, हत्या और चोरी के 24 से अधिक मामले दर्ज हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से अपराधियों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है. जनपद के कई थाना क्षेत्र इलाकों में पुलिस रात्रि में अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू करती है. जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल चोर गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, इनके चोरी के तरीके जानकर हैरान रह जाएंगे आप