ETV Bharat / state

मालामाल Gold; 80 हजार पहुंचा रेट, साल भर में इंवेस्टमेंट पर 60% मुनाफा, धनतेरस पर एक लाख तक जाएगा सोना

GOLD SILVER RATES UPDATES: चांदी भी चली सोने की चाल, 2 साल में 57,700 से पहुंची 95000 रुपए प्रति किलो, एक्सपर्ट से जानें, सोने और चांदी के रेट में इतनी तेजी क्यों?

Etv Bharat
त्योहारी सीजन में क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के रेट. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Oct 23, 2024, 3:45 PM IST

लखनऊ/मेरठ/बरेली/वाराणसी: देश-दुनिया की महिलाओं की सबसे पहली पसंद सोना इन दिनों शिखर पर है. सोने के रेट आसमान छू रहे हैं. 50-60 हजार रुपए तोला यानी 10 ग्राम में मिलने वाला सोना आज अपने सबसे ऊंचे रेट 80 हजार के करीब पहुंच गया है. आज की तारीख में 24 कैरेट सोने का भाव 79,410 रुपए प्रति 10 ग्राम (मुंबई) चल रहा है. ये भाव त्योहारी और शादी के सीजन में लोगों को काफी खल रहे हैं.

ज्वेलर्स का मानना है कि सोने का भाव इस समय अभी तक का सर्वाधिक है, जो धनतेरस पर और बढ़ेगा. इसके एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के आसार हैं. इसी तरह चांदी के रेट भी आसमान छू रहे हैं. वर्तमान में यह 91,500 रुपए प्रति किलो (मुंबई) के हिसाब से मिल रही है. इसके भी धनतेरत तक सवा लाख के पार जाने की उम्मीद है.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

आखिर इस उछाल के पीछे की असल वजह क्या है? सोने-चांदी के रेट कहां जाकर स्थिर होंगे? स्थिर होंगे भी या नहीं? इन्हीं सभी सवालों के जवाब ईटीवी भारत ने इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी से जानना चाहे. उन्होंने सोने-चांदी की इस बढ़ोतरी की मुख्य 5 वजह बताईं हैं.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी (Photo Credit; ETV Bharat)

सोने-चांदी के दाम बढ़ने की 5 वजहें

  • यूक्रेन-रूस, इजरायल और खाड़ी देशों में युद्ध.
  • वार की वजह से सरकारों, वर्ल्ड बैंक और बड़े इन्वेस्टर्स का रुझान सोने की तरफ बढ़ना है.
  • फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का भी असर सोने की कीमतों पर पड़ा है.
  • कई देशों के सेंट्रल बैंक अपनी ब्याज दरों मे कटौती कर सकती हैं, जिसका फिर से असर सोने और चांदी के दामों पर पड़ेगा.
  • सोने की खदानों में प्रोडक्शन गिरा.

सोने-चांदी में लॉन्ग टर्म निवेश रहेगा लाभदायक: अनुराग बताते हैं कि सोने की खदानों में प्रोडक्शन 40% तक गिरा है, जिसका असर भी डिमांड और सप्लाई के गैप पर पड़ा है. आने वाले दिनों में सोना एक लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी सवा लाख प्रति किलो का लेवल पार कर जाएगी. जिस कदर सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं, जानकारों की सलाह है कि निवेशकों के लिए सोना चांदी में निवेश लॉन्ग टर्म में काफी मुनाफा देगा.

साल भर में चांदी ने दिया 90% का रिटर्न: लखनऊ के राम एंड संस ज्वेलर्स के प्रमोटर राम गुप्ता ने बताया कि अगर निवेशक ने २ साल पहले एक लाख रुपए का निवेश सोने में और एक लाख का निवेश चांदी में किया होता तो आज उसकी रकम एक लाख साठ हजार रुपए सोने की हो गई होती और चांदी की कीमत एक लाख नब्बे हजार हो गई होती. इस हिसाब से एक लाख का अलग-अलग सोने चांदी में निवेश पर आज सोने पर 60% रिटर्न और चांदी पर 90% रिटर्न मिलता.

सोने-चांदी के बढ़ते रेट पर लखनऊ से संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ के इंदिरानगर की रहने वाली मधु मल्होत्रा ने बताया कि बिछुआ लेने आई हूं. अभी तो फिलहाल ऐसे ही खरीदारी करने के लिए आए हैं. धनतेरस पर कुछ न कुछ नया जरूर लेते हैं. सोने बहुत महंगा हो गया है. सोना खरीदने से पहले सोचना पड़ता है. धनतेरस पर छोटे से छोटा सामान ही लेंगे पर लेना जरूरी होता है. इसे शुभ माना जाता है. देखेंगे कोई सोने का सिक्का या चांदी का सिक्का जरूर लेंगे.

कृष्णानगर की रहने वाली रंजना सिंह सेंगर ने बताया कि धनतेरस पर चांदी के सिक्के इस बार देखेंगे. क्योंकि, सोने का दाम बहुत ज्यादा है. इतनी महंगाई में सोना पहनना छोड़ना पड़ेगा. श्रुति ने बताया कि सराफा बाजार में आज हम आए हुए हैं, यहां पर बहुत सारी चीज स्पेशल देखी जा रही है और नई-नई डिजाइन की बहुत सारी ज्वेलरी आई हुई है. गोल्ड की इयररिंग बहुत स्टाइलिस्ट बहुत डिजाइनर है. दाम तो सच में बहुत ज्यादा हैं.

जानिए धनतेरस पर साल दर साल कैसे बढ़ता गया सोने-चांदी का भाव.
जानिए धनतेरस पर साल दर साल कैसे बढ़ता गया सोने-चांदी का भाव. (Photo Credit; ETV Bharat)

अभी और बढ़ेंगे सोने-चांदी के दाम: लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यापारी आदिश कुमार जैन ने बताया कि आगामी दिनों में सोने के दाम कम नहीं होंगे. धनतेरस तक सोने का दाम 80 हजार रुपए पार कर जाएगा. वैश्विक तेजी फेडरल रिजर्व बैंक के द्वारा सोने के दाम में बढ़ोतरी इसलिए हो रही है, क्योंकि लोगों ने तेजी से खरीदना शुरू किया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में तेजी के साथ-साथ विदेशी मुल्कों में देखा जा रहा है कि सोने में निवेश ज्यादा हो रहा है. इस वजह से सोने का दाम बढ़ा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में सोने की कीमत 6,950 रुपए थी और आज की तारीख में 80,000 है. अभी भी सोने का दाम बहुत अधिक नहीं है. क्योंकि, अब सोने का दाम कम नहीं होगा. अपने बच्चों के भविष्य के लिए अभी से सोना खरीद लें वरना आगामी दिनों में और भी महंगा होने वाला है.

यूपी के खास शहरों में सोने-चांदी के भाव.
यूपी के खास शहरों में सोने-चांदी के भाव. (Photo Credit; ETV Bharat)

इस बार 5 महीने का शादी सीजन, दोगुने मुहूर्त: उन्होंने बताया कि इस बार शादियों का सीजन पांच महीने का है. पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी शादियां हैं. इसका असर ज्वेलरी बाजार पर दिखना शुरू हो गया है. महंगाई की वजह से हल्की ज्वेलरी की मांग 20% तक ज्यादा है. एक ग्राम से 10 ग्राम तक की ज्वेलरी का क्रेज युवाओं में है. प्रयोगशाला में बनने वाले सस्ते हीरों से सोने की बिक्री कम से कम 400 करोड़ बढ़ेगी.

धनतेरस पर साल दर साल बढ़ता गया सोने-चांदी का रेट

  • वर्ष- सोना- चांदी
  • 2005- 6,940- 12,000
  • 2006- 8,850- 17,850
  • 2007- 10,650- 19,600
  • 2008- 12,200- 17,500
  • 2009- 16,100- 27,500
  • 2010- 20,000- 37,500
  • 2011- 27,175- 54,100
  • 2012- 32,000- 60,000
  • 2013- 31,100- 49,000
  • 2014- 27,900- 39,200
  • 2015- 26,000- 35,550
  • 2016- 30,650- 42,900
  • 2017- 30,700- 42,950
  • 2018- 31,000- 36,500
  • 2019- 39,100- 48,100
  • 2020- 51,300- 63,000
  • 2021- 50,400- 68,000
  • 2022- 52,925- 57,700
  • 2023- 61,500- 74,100

सोने का रिटर्न प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट से ज्यादा: मेरठ के सर्राफा कारोबारी शम्मी सपरा ने बताया कि वह अपने कस्टमर्स से पिछले 8 महीने से बोल रहे हैं कि सोने-चांदी का रेट बढ़ने वाला है. उनकी बात सही साबित हो रही है, ऐसा ही हो भी रहा है. इस वक्त सोने और चांदी के भाव अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं. निश्चित ही इसी साल के आखिर तक एक लाख रुपए तक हो जाएगा. वहीं चांदी भी अब एक लाख रुपए के आसपास ही है. सोने ने रिटर्न प्रॉफिट के मामले में प्रॉपर्टी और शेयर बाजार को भी पीछे छोड़ दिया है. यह सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट है.

सोने-चांदी के बढ़ते रेट पर मेरठ से संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रदेश के बड़े जिलों में शनिवार के सोने-चांदी के भाव

  • आगरा- सोना- 79,750 चांदी- 97,470
  • मेरठ- सोना- 80,250 चांदी- 99,300
  • वाराणसी- सोना- 79,130 चांदी- 99,000
  • गोरखपुर- सोना- 79,350 चांदी- 94500
  • बरेली- सोना- 79,355 चांदी- 90,899

धनतेरस 2024 और दीपावली तक और बढ़ेंगे सोने-चांदी के रेट: बरेली में सोने-चांदी के थोक व रिटेल व्यापारी मयूरेश अग्रवाल ने बताया कि युक्रेन और रूस की लड़ाई के कारण सोने और चांदी मे तेजी आई है, जिस कारण बाजार ठंडा पड़ा है. सोने और चांदी के दाम अभी और बढ़ने की उम्मीद है. दुकान पर जो ग्राहक आ रहे हैं वे लाइट वेट ज्वेलरी खरीद रहे हैं, जिसकी कीमत कम है. अगर महंगाई इसी तरह से बढ़ी तो इसका असर धनतेरस और दीपावली पर पड़ेगा.

बरेली के सराफा कारोबारी मयूरेश अग्रवाल ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

सोने-चांदी के रेट बनाएंगे नया रिकॉर्ड: बनारस के सराफा कारोबारी गुंजन अग्रवाल ने सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर बताया कि, इस समय त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने-चांदी की कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं. अभी शादियों का सीजन भी आने वाला है. लोग दीपावली और शादियों के सीजन पर ज्वेलरी बड़ी मात्रा में खरीदेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमतों में और भी उछाल आएगा. सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती हैं.

वाराणसी के सराफा कारोबारी गुंजन अग्रवाल ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

लाइटवेट ज्वेलरी का बढ़ा चलन: आगरा के सराफा कारोबारी रिंकू बंसल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले सोने और चांदी की कीमत अधिक है. सोने और चांदी कीमत में उछाल आने से ग्राहकों की डिमांड भी बदलने लगी है. ग्राहकों की डिमांड लाइटवेट के आभूषण की आने लगी है. इस पर हमने अपने कुशल कारीगरों से अच्छी डिजाइन में लाइटवेट में सोने और चांदी के आभूषण तैयार कराए हैं. जो लोगों की डिमांड और जेब के हिसाब से तैयार कराए गए हैं.

मध्यम वर्गीय परिवारों की डिमांड हल्के अभूषणों की है. अगर हम एक या दो साल पहले ही बात करें तो जो सेट दो से ढाई तोले का होता था. आज ग्राहकों की डिमांड के चलते एक तोले में कम्पलीट तैयार कराया है. कम वजन के आभूषण तैयार कराए हैं.

आगरा के सराफा कारोबारी रिंकू बंसल ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

कैसे जानें सोने की शुद्धता: सोने की शुद्धता पहचानने के लिए ISO (Indian Standard Organization) द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. अलग-अलग कैरेट के सोने के लिए अलग-अलग हॉल मार्क होते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है. ठीक इसी तरह से, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इससे अधिक कैरेट का सोना नहीं होता है. बाजार में अधिकतर लोग अपनी सुविधानुसार 18 कैरेट और 22 कैरेट का सोना खरीदते हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में यादव समाज का बड़ा फैसला; तेरहवीं पर नहीं देंगे भोज, फैसला न मानने वालों का हुक्का-पानी बंद

लखनऊ/मेरठ/बरेली/वाराणसी: देश-दुनिया की महिलाओं की सबसे पहली पसंद सोना इन दिनों शिखर पर है. सोने के रेट आसमान छू रहे हैं. 50-60 हजार रुपए तोला यानी 10 ग्राम में मिलने वाला सोना आज अपने सबसे ऊंचे रेट 80 हजार के करीब पहुंच गया है. आज की तारीख में 24 कैरेट सोने का भाव 79,410 रुपए प्रति 10 ग्राम (मुंबई) चल रहा है. ये भाव त्योहारी और शादी के सीजन में लोगों को काफी खल रहे हैं.

ज्वेलर्स का मानना है कि सोने का भाव इस समय अभी तक का सर्वाधिक है, जो धनतेरस पर और बढ़ेगा. इसके एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के आसार हैं. इसी तरह चांदी के रेट भी आसमान छू रहे हैं. वर्तमान में यह 91,500 रुपए प्रति किलो (मुंबई) के हिसाब से मिल रही है. इसके भी धनतेरत तक सवा लाख के पार जाने की उम्मीद है.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

आखिर इस उछाल के पीछे की असल वजह क्या है? सोने-चांदी के रेट कहां जाकर स्थिर होंगे? स्थिर होंगे भी या नहीं? इन्हीं सभी सवालों के जवाब ईटीवी भारत ने इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी से जानना चाहे. उन्होंने सोने-चांदी की इस बढ़ोतरी की मुख्य 5 वजह बताईं हैं.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के नॉर्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी (Photo Credit; ETV Bharat)

सोने-चांदी के दाम बढ़ने की 5 वजहें

  • यूक्रेन-रूस, इजरायल और खाड़ी देशों में युद्ध.
  • वार की वजह से सरकारों, वर्ल्ड बैंक और बड़े इन्वेस्टर्स का रुझान सोने की तरफ बढ़ना है.
  • फेड रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का भी असर सोने की कीमतों पर पड़ा है.
  • कई देशों के सेंट्रल बैंक अपनी ब्याज दरों मे कटौती कर सकती हैं, जिसका फिर से असर सोने और चांदी के दामों पर पड़ेगा.
  • सोने की खदानों में प्रोडक्शन गिरा.

सोने-चांदी में लॉन्ग टर्म निवेश रहेगा लाभदायक: अनुराग बताते हैं कि सोने की खदानों में प्रोडक्शन 40% तक गिरा है, जिसका असर भी डिमांड और सप्लाई के गैप पर पड़ा है. आने वाले दिनों में सोना एक लाख प्रति 10 ग्राम और चांदी सवा लाख प्रति किलो का लेवल पार कर जाएगी. जिस कदर सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं, जानकारों की सलाह है कि निवेशकों के लिए सोना चांदी में निवेश लॉन्ग टर्म में काफी मुनाफा देगा.

साल भर में चांदी ने दिया 90% का रिटर्न: लखनऊ के राम एंड संस ज्वेलर्स के प्रमोटर राम गुप्ता ने बताया कि अगर निवेशक ने २ साल पहले एक लाख रुपए का निवेश सोने में और एक लाख का निवेश चांदी में किया होता तो आज उसकी रकम एक लाख साठ हजार रुपए सोने की हो गई होती और चांदी की कीमत एक लाख नब्बे हजार हो गई होती. इस हिसाब से एक लाख का अलग-अलग सोने चांदी में निवेश पर आज सोने पर 60% रिटर्न और चांदी पर 90% रिटर्न मिलता.

सोने-चांदी के बढ़ते रेट पर लखनऊ से संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ के इंदिरानगर की रहने वाली मधु मल्होत्रा ने बताया कि बिछुआ लेने आई हूं. अभी तो फिलहाल ऐसे ही खरीदारी करने के लिए आए हैं. धनतेरस पर कुछ न कुछ नया जरूर लेते हैं. सोने बहुत महंगा हो गया है. सोना खरीदने से पहले सोचना पड़ता है. धनतेरस पर छोटे से छोटा सामान ही लेंगे पर लेना जरूरी होता है. इसे शुभ माना जाता है. देखेंगे कोई सोने का सिक्का या चांदी का सिक्का जरूर लेंगे.

कृष्णानगर की रहने वाली रंजना सिंह सेंगर ने बताया कि धनतेरस पर चांदी के सिक्के इस बार देखेंगे. क्योंकि, सोने का दाम बहुत ज्यादा है. इतनी महंगाई में सोना पहनना छोड़ना पड़ेगा. श्रुति ने बताया कि सराफा बाजार में आज हम आए हुए हैं, यहां पर बहुत सारी चीज स्पेशल देखी जा रही है और नई-नई डिजाइन की बहुत सारी ज्वेलरी आई हुई है. गोल्ड की इयररिंग बहुत स्टाइलिस्ट बहुत डिजाइनर है. दाम तो सच में बहुत ज्यादा हैं.

जानिए धनतेरस पर साल दर साल कैसे बढ़ता गया सोने-चांदी का भाव.
जानिए धनतेरस पर साल दर साल कैसे बढ़ता गया सोने-चांदी का भाव. (Photo Credit; ETV Bharat)

अभी और बढ़ेंगे सोने-चांदी के दाम: लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष व व्यापारी आदिश कुमार जैन ने बताया कि आगामी दिनों में सोने के दाम कम नहीं होंगे. धनतेरस तक सोने का दाम 80 हजार रुपए पार कर जाएगा. वैश्विक तेजी फेडरल रिजर्व बैंक के द्वारा सोने के दाम में बढ़ोतरी इसलिए हो रही है, क्योंकि लोगों ने तेजी से खरीदना शुरू किया है.

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा में तेजी के साथ-साथ विदेशी मुल्कों में देखा जा रहा है कि सोने में निवेश ज्यादा हो रहा है. इस वजह से सोने का दाम बढ़ा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में सोने की कीमत 6,950 रुपए थी और आज की तारीख में 80,000 है. अभी भी सोने का दाम बहुत अधिक नहीं है. क्योंकि, अब सोने का दाम कम नहीं होगा. अपने बच्चों के भविष्य के लिए अभी से सोना खरीद लें वरना आगामी दिनों में और भी महंगा होने वाला है.

यूपी के खास शहरों में सोने-चांदी के भाव.
यूपी के खास शहरों में सोने-चांदी के भाव. (Photo Credit; ETV Bharat)

इस बार 5 महीने का शादी सीजन, दोगुने मुहूर्त: उन्होंने बताया कि इस बार शादियों का सीजन पांच महीने का है. पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी शादियां हैं. इसका असर ज्वेलरी बाजार पर दिखना शुरू हो गया है. महंगाई की वजह से हल्की ज्वेलरी की मांग 20% तक ज्यादा है. एक ग्राम से 10 ग्राम तक की ज्वेलरी का क्रेज युवाओं में है. प्रयोगशाला में बनने वाले सस्ते हीरों से सोने की बिक्री कम से कम 400 करोड़ बढ़ेगी.

धनतेरस पर साल दर साल बढ़ता गया सोने-चांदी का रेट

  • वर्ष- सोना- चांदी
  • 2005- 6,940- 12,000
  • 2006- 8,850- 17,850
  • 2007- 10,650- 19,600
  • 2008- 12,200- 17,500
  • 2009- 16,100- 27,500
  • 2010- 20,000- 37,500
  • 2011- 27,175- 54,100
  • 2012- 32,000- 60,000
  • 2013- 31,100- 49,000
  • 2014- 27,900- 39,200
  • 2015- 26,000- 35,550
  • 2016- 30,650- 42,900
  • 2017- 30,700- 42,950
  • 2018- 31,000- 36,500
  • 2019- 39,100- 48,100
  • 2020- 51,300- 63,000
  • 2021- 50,400- 68,000
  • 2022- 52,925- 57,700
  • 2023- 61,500- 74,100

सोने का रिटर्न प्रॉपर्टी और शेयर मार्केट से ज्यादा: मेरठ के सर्राफा कारोबारी शम्मी सपरा ने बताया कि वह अपने कस्टमर्स से पिछले 8 महीने से बोल रहे हैं कि सोने-चांदी का रेट बढ़ने वाला है. उनकी बात सही साबित हो रही है, ऐसा ही हो भी रहा है. इस वक्त सोने और चांदी के भाव अब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर हैं. निश्चित ही इसी साल के आखिर तक एक लाख रुपए तक हो जाएगा. वहीं चांदी भी अब एक लाख रुपए के आसपास ही है. सोने ने रिटर्न प्रॉफिट के मामले में प्रॉपर्टी और शेयर बाजार को भी पीछे छोड़ दिया है. यह सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट है.

सोने-चांदी के बढ़ते रेट पर मेरठ से संवाददाता की रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat)

प्रदेश के बड़े जिलों में शनिवार के सोने-चांदी के भाव

  • आगरा- सोना- 79,750 चांदी- 97,470
  • मेरठ- सोना- 80,250 चांदी- 99,300
  • वाराणसी- सोना- 79,130 चांदी- 99,000
  • गोरखपुर- सोना- 79,350 चांदी- 94500
  • बरेली- सोना- 79,355 चांदी- 90,899

धनतेरस 2024 और दीपावली तक और बढ़ेंगे सोने-चांदी के रेट: बरेली में सोने-चांदी के थोक व रिटेल व्यापारी मयूरेश अग्रवाल ने बताया कि युक्रेन और रूस की लड़ाई के कारण सोने और चांदी मे तेजी आई है, जिस कारण बाजार ठंडा पड़ा है. सोने और चांदी के दाम अभी और बढ़ने की उम्मीद है. दुकान पर जो ग्राहक आ रहे हैं वे लाइट वेट ज्वेलरी खरीद रहे हैं, जिसकी कीमत कम है. अगर महंगाई इसी तरह से बढ़ी तो इसका असर धनतेरस और दीपावली पर पड़ेगा.

बरेली के सराफा कारोबारी मयूरेश अग्रवाल ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

सोने-चांदी के रेट बनाएंगे नया रिकॉर्ड: बनारस के सराफा कारोबारी गुंजन अग्रवाल ने सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों को लेकर बताया कि, इस समय त्योहार का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोने-चांदी की कीमतें नया रिकॉर्ड बना रही हैं. अभी शादियों का सीजन भी आने वाला है. लोग दीपावली और शादियों के सीजन पर ज्वेलरी बड़ी मात्रा में खरीदेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में सोने-चांदी की कीमतों में और भी उछाल आएगा. सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती-बढ़ती रहती हैं.

वाराणसी के सराफा कारोबारी गुंजन अग्रवाल ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

लाइटवेट ज्वेलरी का बढ़ा चलन: आगरा के सराफा कारोबारी रिंकू बंसल ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले सोने और चांदी की कीमत अधिक है. सोने और चांदी कीमत में उछाल आने से ग्राहकों की डिमांड भी बदलने लगी है. ग्राहकों की डिमांड लाइटवेट के आभूषण की आने लगी है. इस पर हमने अपने कुशल कारीगरों से अच्छी डिजाइन में लाइटवेट में सोने और चांदी के आभूषण तैयार कराए हैं. जो लोगों की डिमांड और जेब के हिसाब से तैयार कराए गए हैं.

मध्यम वर्गीय परिवारों की डिमांड हल्के अभूषणों की है. अगर हम एक या दो साल पहले ही बात करें तो जो सेट दो से ढाई तोले का होता था. आज ग्राहकों की डिमांड के चलते एक तोले में कम्पलीट तैयार कराया है. कम वजन के आभूषण तैयार कराए हैं.

आगरा के सराफा कारोबारी रिंकू बंसल ने बताया क्यों बढ़ रहे रेट. (Video Credit; ETV Bharat)

कैसे जानें सोने की शुद्धता: सोने की शुद्धता पहचानने के लिए ISO (Indian Standard Organization) द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. अलग-अलग कैरेट के सोने के लिए अलग-अलग हॉल मार्क होते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है. ठीक इसी तरह से, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इससे अधिक कैरेट का सोना नहीं होता है. बाजार में अधिकतर लोग अपनी सुविधानुसार 18 कैरेट और 22 कैरेट का सोना खरीदते हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में यादव समाज का बड़ा फैसला; तेरहवीं पर नहीं देंगे भोज, फैसला न मानने वालों का हुक्का-पानी बंद

Last Updated : Oct 23, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.