अलीगढ़: हिंदू धर्म में कुंभ मेले को बहुत ही खास माना जाता है. कुंभ की भव्यता और मान्यता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि कुंभ में स्नान करने के लिए लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. अगला महाकुंभ, प्रयागराज इलाहाबाद में आयोजित होने जा रहा है. इसका आयोजन सिर्फ प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ही होता है. जिसके पीछे एक पौराणिक कथा मिलती है. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए श्रद्धालु अपने-अपने जिले और राज्यों से जाते हैं. जिसके लिए विशेष सुविधाएं दी जाती है. विशेष बसें भी चलाई जाती हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
अलीगढ़ से 430 बस जाएंगी प्रयागराज: जिला अलीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 430 केसरिया बस में हनुमान चालीसा और धार्मिक गाने बजाए जाएंगे. इन बसों के ड्राइवर-कंडक्टर यूनिफॉर्म में होंगे. फर्स्ट एड बॉक्स और आग बुझाने के यंत्र मौजूद रहेंगे.
सहायक क्षेत्र प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मैं बुद्ध विहार डिपो पर तैनात हूं. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो होने जा रहा है. उसमें अलीगढ़ की 430 बस परिवहन निगम मुख्यालय से आवंटित हुई है. महाकुंभ को देखते हुए सभी डिपो में पूर्ण तरीके से डेंट पेंट के साथ, सभी सीटों को दुरुस्त कर दिया गया है. सीसे और रिफ्लेक्टर टेप लगाकर पूर्ण तरीके से केसरिया रंग में रंग कर तैयार की गई है. सारी बसों में अग्नि यंत्र भी लगाए गए हैं. बस के अंदर मेडिकल किट भी रहेगी, जिससे छोटी-मोटी घटना को रोका जा सके.
प्रबंधक ने बताया जिस तरीके के निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी तरीके से बसों को तैयार किया जा रहा है. बसों में धार्मिक गाने बजेंगे. परिवहन निगम के सभी कर्मचारी तैयार हैं. बस के ड्राइवर और कंडक्टर यूनिफार्म में रहेंगे.