मथुरा: कोरोना वायरस का कहर पूरे देश के साथ-साथ भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. इस वायरस को रोकने के लिए शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. वहीं विद्युत विभाग भी अपन कर्मचारियों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी इस वायरस से बचाने का प्रयास कर रहा है. जनपद में विद्युत कार्यालय के मुख्य द्वार पर दो कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है, जो उपभोक्ताओं की थर्मल स्कैनिंग और हाथ सैनिटाइज कराने के बाद ही कार्यालय में अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे रहे हैं.
एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी आवश्यक सेवाएं चालू कर दी गई हैं. वहीं विद्युत विभाग में जो भी बिलिंग या जो उपभोक्ता अपना बिल जमा करना चाहते हैं उनकी भी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. सभी उपभोक्ताओं को सैनिटाइजर या साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसके साथ ही सबकी थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है, जिससे कोई भी उपभोक्ता इस कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होने से बच सके. वहीं उपभोक्ताओं को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही कार्यालय में अंदर आने की अनुमति दी जा रही है.