मथुरा: डाक विभाग की ओर से पेंशनर्स को दी जा रही सुविधा के चलते अब बुजुर्गों को कोषागार कार्यालय के चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है. जिले में पोस्टमैन इस सुविधा के जरिए (क्षेत्र का डाकिया) आपका आधार नंबर सॉफ्टवेयर मैं फीड कर बायोमेट्रिक मशीन पर पेंशनर के अंगूठे का निशान लगवायेगा और इसके बाद पेंशनर का जीवित प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा. डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र जनरेट होने के बाद यह सीधा कोषाधिकारी के पास पहुंच जाएगा. इस से वृद्ध पेंशनरों को काफी लाभ मिल रहा है.
बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही यह योजना, घर बैठे ही मिल रहा लाभ - mathura news
मथुरा में पेंशनर्स को जीवित प्रमाण पत्र योजना खूब रास आ रही है. दरअसल, जिले के पेंशनर्स को नवंबर-दिसंबर महीने में प्रतिवर्ष जीवित प्रमाण पत्र जमा कराना होता था. इसके लिए उन्हें सबसे पहले बैंक जाकर फार्म लाना पड़ता था. उसके बाद कोषा अधिकारी कार्यालय में भी इन का सत्यापन होता था. इसमें पेंशनर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. मगर अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा के चलते प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकते हैं.
![बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही यह योजना, घर बैठे ही मिल रहा लाभ etvbharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9643420-441-9643420-1606187718090.jpg?imwidth=3840)
बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही जीवित प्रमाण पत्र योजना
मथुरा: डाक विभाग की ओर से पेंशनर्स को दी जा रही सुविधा के चलते अब बुजुर्गों को कोषागार कार्यालय के चक्कर काटने से छुटकारा मिल गया है. जिले में पोस्टमैन इस सुविधा के जरिए (क्षेत्र का डाकिया) आपका आधार नंबर सॉफ्टवेयर मैं फीड कर बायोमेट्रिक मशीन पर पेंशनर के अंगूठे का निशान लगवायेगा और इसके बाद पेंशनर का जीवित प्रमाण पत्र जनरेट हो जाएगा. डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र जनरेट होने के बाद यह सीधा कोषाधिकारी के पास पहुंच जाएगा. इस से वृद्ध पेंशनरों को काफी लाभ मिल रहा है.
बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही जीवित प्रमाण पत्र योजना
बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही जीवित प्रमाण पत्र योजना
Last Updated : Nov 24, 2020, 9:49 AM IST