मथुरा: शहर के द्वारकाधीश मंदिर में 30 जुलाई से अलग-अलग घटाओं के दर्शन देखने को मिलेंगे. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु घटाओं के दर्शन देखने के लिए आते हैं. ठाकुर जी को प्रकृति का नजारा दिखाने के लिए मंदिर में अलग-अलग घटाएं आयोजित की जाती हैं.
- द्वारकाधीश मंदिर में 30 जुलाई से घटाएं शुरू होंगी.
- इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
- मंदिर परिसर में काली घटा, फूल-फल के हिंडोले, आसमानी घटा, गुलाबी घटा, काली घटा, सफेद घटाओं के दर्शन होंगे.
- 14 अगस्त तक मंदिर में घटाओं के दर्शन होंगे.
ब्रज के एकमात्र मंदिर द्वारकाधीश में घटाओं के दर्शन होते हैं. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु घटाओं के दर्शन करने पहुंचते हैं. ठाकुर जी को प्रकृति का नजारा दिखाने के लिए अलग-अलग रंग की घटाएं मंदिर परिसर में होती हैं.
-राकेश तिवारी, मंदिर मीडिया प्रभारी