मथुरा: बांके बिहार मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लाइन में लगे हुए कुछ श्रद्धालु आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो वृंदावन क्षेत्र के बांके बिहारी मंदिर का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लाइन में लगने को लेकर 2 श्रद्धालु आपस में भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूसे चले. पुलिस के बीच बचाव के बावजूद काफी देर तक हंगामा होता रहा.
वायरल वीडियो सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक सोमवार की शाम बांके बिहारी मंदिर के गेट नंबर 3 से भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी. इसी बीच भीड़ के दबाव में आगे निकलने को लेकर जयपुर निवासी मोहित गुर्जर और आयन सेन निवासी कोलकाता के बीच कहासुनी हो गई. धीरे-धीरे कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई.
इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूसे चले. बैरिकेडिंग पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव का भरसक प्रयास किया. लेकिन मंदिर मार्ग पर हुई इस मारपीट से अन्य श्रद्धालुओं में भी हड़कंप की स्थिति बन गई. बांके बिहारी मंदिर चौकी से फोर्स ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण किया. इस संबंध में किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी शिकायत नहीं की गई.
यह भी पढ़ें: बांके बिहारी मंदिर की सुरक्षा में तैनात निजी सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़े, देखें VIDEO