मथुरा: पूरे देश में दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में भी इसकी खूब धूम रही. दीपावली पर गिरिराज की नगरी गोवर्धन में भी दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने दीपदान किया. श्रद्धालुओं ने गोवर्धन के प्रमुख मंदिर दानघाटी और मानसी गंगा पर दिवाली मनाई. दिवाली के अवसर पर गोवर्धन का नजारा देखने लायक था.
दीपदान कर मनाई दिवाली
- गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया.
- दिल्ली और देश के विभिन्न जगहों से गोवर्धन पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने खूब जोश-खरोश के साथ दीपावली मनाई.
- श्रद्धालुओं ने गोवर्धन के प्रमुख मंदिर दानघाटी, मानसी गंगा और मुखारविंद पर दीपदान भी किया.
- दीपावली के अवसर पर यहां मंदिरों की भव्य सजावट की गई थी.
10 साल से दिवाली मनाने के लिए हम लोग गोवर्धन आते हैं और यहां का दीपदान करते हैं. यहां दिवाली का पर्व बहुत ही अच्छी तरह मनाया जाता है. ठाकुर जी के मंदिर आकर हम लोग दर्शन करते हैं. यहां आने के कई दिन पहले ही परिवार के सदस्यों के साथ हर चीज की प्लानिंग कर लेते हैं.
-पूजा, श्रद्धालु