मथुरा: संत आचार्य देव मुरारी बापू पर पिछले दिनों हुए हमले को लेकर सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. दरअसल 14 फरवरी को आचार्य देव मुरारी बापू पर अज्ञात व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे. देव मुरारी बापू ने बताया कि मामले में वे पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं.
14 फरवरी को रात के 8 बजे अज्ञात व्यक्ति ने आचार्य देव मुरारी बापू पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान कार में सवार आचार्य देव मुरारी बापू बाल-बाल बच गए थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और देव मुरारी बापू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
14 फरवरी को मेरे ऊपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमला किया गया लेकिन मैं बाल-बाल बच गया. इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. वहीं सुरक्षा को लेकर सीएम से गुहार लगाई है.
आचार्य देव मुरारी बापू,महासचिव,विश्व हिंदू राष्ट्र संघ न्यास