ETV Bharat / state

मथुरा में दो दिन दोनों डिप्टी सीएम, यह हैं उनके कार्यक्रम - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को तो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मथुरा दौरे पर रहेंगे. यहां पहुंचकर डिप्टी सीएम पहले तो बांके बिहारी के दर्शन करेंगें. इसके बाद विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.

Etv Bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 7:19 PM IST

मथुरा: प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री शनिवार और रविवार को कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करेंगें. इसके बाद टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम: शनिवार की सुबह 9:30 पर वृंदावन पवन हंस हेलीपैड में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद वो बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे. सुबह 10:10 पर टीएफटी सेंटर में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 11:30 पर मथुरा शहर के अगर वाटिका में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मथुरा पहुंचेंगे. सुबह 10:30 पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. 10:45 पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 11:45 पर अग्रवाल वाटिका में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगे. दोपहर 1:10 पर ग्राम विकास अभियंत्रण खाद्य प्रसंस्करण मनोरंजन कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 2:45 मिनट पर डिप्टी सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें- हम तकनीक का प्रयोग कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवसर दिलाएंगे: मंत्री असीम अरुण

बता दें कि अगले दो दिनों में उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सरकारी कार्यक्रम आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में बैठक की है. इसके अलावा डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अन्य तैयारियां की जा रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री शनिवार और रविवार को कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंच रहे हैं. शनिवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन करेंगें. इसके बाद टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम: शनिवार की सुबह 9:30 पर वृंदावन पवन हंस हेलीपैड में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का हेलीकॉप्टर उतरेगा. इसके बाद वो बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे. सुबह 10:10 पर टीएफटी सेंटर में सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 11:30 पर मथुरा शहर के अगर वाटिका में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को मथुरा पहुंचेंगे. सुबह 10:30 पर उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. 10:45 पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. सुबह 11:45 पर अग्रवाल वाटिका में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगे. दोपहर 1:10 पर ग्राम विकास अभियंत्रण खाद्य प्रसंस्करण मनोरंजन कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 2:45 मिनट पर डिप्टी सीएम लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

यह भी पढ़ें- हम तकनीक का प्रयोग कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवसर दिलाएंगे: मंत्री असीम अरुण

बता दें कि अगले दो दिनों में उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सरकारी कार्यक्रम आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में बैठक की है. इसके अलावा डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से अन्य तैयारियां की जा रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.