मथुरा: जिले के सुरीर थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 80 के समीप लावारिस कंटेनर मिलने की सूचना मिली थी. इसपर इलाका पुलिस के साथ एसपी देहात घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कंटेनर का ताला तोड़कर देखा गया तो उसमें 3 दर्जन से अधिक मृत गोवंश थे.
पुलिस ने गोवंश को बाहर निकलवा कर ग्रामीणों की सहायता से गोवंश को दफनाया गया. इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई और कंटेनर के चालक और मालिक की तलाश शुरू कर दी है.
ग्रामीणों का कहना था कि गोवंश को कटान के लिए कंटेनर के माध्यम से ले जाया जा रहा था. पुलिस की मुस्तैदी देख कंटेनर चालक रास्ते में ही कंटेनर छोड़कर फरार हो गया.