मथुरा : तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा आए हुए हैं. प्रवास के दूसरे दिन गुरु शरणानंद महाराज के रमण रेती आश्रम में तिब्बत धर्मगुरु दलाई लामा ने साधु संतों के साथ मुलाकात की. इस दौरान धर्मगुरु ने कई विषयों पर चर्चा की. वहीं बैठक में शामिल गुरु शरणानंद महाराज ने कहा करुणा मैत्री और सद्भावना ही सबसे बड़ा ज्ञान है.
दलाई लामा ने की यमुना की आरती
गोकुल में गुरु शरणानंद महाराज रमणरेती आश्रम में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने गुरुकुल के छात्रों से मुलाकात की और बुद्ध की शिक्षाओं की जानकारी ली. दलाई लामा ने गोकुल के ब्रह्मांड घाट पर यमुना जी की आरती कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही आश्रम में साधु संतों के साथ एक विस्तृत बैठक की.
दलाई लामा दो दिन के प्रवास पर गोकुल पहुंचे हैं. दलाई लामा ने आज साधु संतों के साथ बैठक की. बैठक में करुणा, मैत्री और सद्भावना की बातें बताईं. ये तीनों ही ज्ञान होना व्यक्ति को अति आवश्यक हैं.
-गुरु शरणानंद महाराज, रमणरेती आश्रम