मथुराः थाना गोवर्धन क्षेत्र में अगस्त महीने में हुई एक व्यक्ति की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कंकाल, कपड़े, जूते आदि सामान को बरामद किया है.
-
#SSP_MTA द्वारा दी गई बाइट... https://t.co/rJH8Zw9AcF pic.twitter.com/ax5Sl62H3q
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SSP_MTA द्वारा दी गई बाइट... https://t.co/rJH8Zw9AcF pic.twitter.com/ax5Sl62H3q
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 5, 2023#SSP_MTA द्वारा दी गई बाइट... https://t.co/rJH8Zw9AcF pic.twitter.com/ax5Sl62H3q
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 5, 2023
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना गोवर्धन पर 21 अगस्त को राजा गांव निवासी महिला द्वारा अपने पति नारायण सिंह की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. महिला ने बताया था कि 18 अगस्त को उसका पति अपनी मोपेड पर सवार होकर 80 हजार रुपए नगद लेकर कहीं निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. तत्काल इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई और पूरे मामले की जब गहनता से छानबीन की गई.
एसएसपी ने बताया कि तमाम मैन्युअल इनपुट टेक्निकल इनपुट से यह तथ्य सामने आए कि नारायण सिंह की हत्या हो चुकी है. हत्या करने के बाद शव को डीग के जंगलों में फेंक दिया गया था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि नारायण सिंह की पत्नी का नवल सिंह से प्रेम संबंध थे. जिसका नारायण सिंह विरोध करता था. जिसके चलते मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को खत्म करने की योजना बनाई.
योजना के तहत 17 अगस्त को किसी बहाने से नारायण सिंह को डीग में स्थित एक पहाड़ी पर ले गए. वहां पर पत्नी, नवल सिंह ने अपने साढ़ू के लड़के के साथ मिलकर के गमछे से गला घोंट कर नारायण सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद शवह वहीं छोड़कर फरार हो गए थे. एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के नेतृत्व में घटना का सफल अनवरण करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मृतक व्यक्ति का कंकाल, कपड़े जूते और मोपेड बरामद कर लिया गया है. जिस गमछे से हत्या की गई थी वह भी बरामद कर लिया गया है.