ETV Bharat / state

लव-सेक्स और धोखाः प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, जंगल में शव फेंका और दर्ज करा दी गुमशुदगी की रिपोर्ट - wife murdered husband in Mathura

यूपी के मथुरा में तीन महीने पहले लापता हुए व्यक्ति का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यक्ति लापता नहीं हुआ था बल्कि उसकी जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 5:45 PM IST

मथुराः थाना गोवर्धन क्षेत्र में अगस्त महीने में हुई एक व्यक्ति की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कंकाल, कपड़े, जूते आदि सामान को बरामद किया है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना गोवर्धन पर 21 अगस्त को राजा गांव निवासी महिला द्वारा अपने पति नारायण सिंह की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. महिला ने बताया था कि 18 अगस्त को उसका पति अपनी मोपेड पर सवार होकर 80 हजार रुपए नगद लेकर कहीं निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. तत्काल इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई और पूरे मामले की जब गहनता से छानबीन की गई.

एसएसपी ने बताया कि तमाम मैन्युअल इनपुट टेक्निकल इनपुट से यह तथ्य सामने आए कि नारायण सिंह की हत्या हो चुकी है. हत्या करने के बाद शव को डीग के जंगलों में फेंक दिया गया था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि नारायण सिंह की पत्नी का नवल सिंह से प्रेम संबंध थे. जिसका नारायण सिंह विरोध करता था. जिसके चलते मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को खत्म करने की योजना बनाई.

योजना के तहत 17 अगस्त को किसी बहाने से नारायण सिंह को डीग में स्थित एक पहाड़ी पर ले गए. वहां पर पत्नी, नवल सिंह ने अपने साढ़ू के लड़के के साथ मिलकर के गमछे से गला घोंट कर नारायण सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद शवह वहीं छोड़कर फरार हो गए थे. एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के नेतृत्व में घटना का सफल अनवरण करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मृतक व्यक्ति का कंकाल, कपड़े जूते और मोपेड बरामद कर लिया गया है. जिस गमछे से हत्या की गई थी वह भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-व्यापारी की पत्नी की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, रोजाना घर आने वाला फिजियोथेरेपिस्ट ही निकला हत्यारा

मथुराः थाना गोवर्धन क्षेत्र में अगस्त महीने में हुई एक व्यक्ति की मौत का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है. यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का कंकाल, कपड़े, जूते आदि सामान को बरामद किया है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि थाना गोवर्धन पर 21 अगस्त को राजा गांव निवासी महिला द्वारा अपने पति नारायण सिंह की गुमशुदगी की सूचना दी गई थी. महिला ने बताया था कि 18 अगस्त को उसका पति अपनी मोपेड पर सवार होकर 80 हजार रुपए नगद लेकर कहीं निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. तत्काल इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई और पूरे मामले की जब गहनता से छानबीन की गई.

एसएसपी ने बताया कि तमाम मैन्युअल इनपुट टेक्निकल इनपुट से यह तथ्य सामने आए कि नारायण सिंह की हत्या हो चुकी है. हत्या करने के बाद शव को डीग के जंगलों में फेंक दिया गया था. पुलिस की छानबीन में पता चला कि नारायण सिंह की पत्नी का नवल सिंह से प्रेम संबंध थे. जिसका नारायण सिंह विरोध करता था. जिसके चलते मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को खत्म करने की योजना बनाई.

योजना के तहत 17 अगस्त को किसी बहाने से नारायण सिंह को डीग में स्थित एक पहाड़ी पर ले गए. वहां पर पत्नी, नवल सिंह ने अपने साढ़ू के लड़के के साथ मिलकर के गमछे से गला घोंट कर नारायण सिंह की हत्या कर दी थी. इसके बाद शवह वहीं छोड़कर फरार हो गए थे. एसपी देहात एवं क्षेत्राधिकारी गोवर्धन के नेतृत्व में घटना का सफल अनवरण करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मृतक व्यक्ति का कंकाल, कपड़े जूते और मोपेड बरामद कर लिया गया है. जिस गमछे से हत्या की गई थी वह भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-व्यापारी की पत्नी की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा, रोजाना घर आने वाला फिजियोथेरेपिस्ट ही निकला हत्यारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.