मथुरा में हत्या के बारे में जानकारी देते एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह मथुरा: जनपद मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलुआ सादिकपुर एवं छड़गांव के बीच रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यहां कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Man shot dead in Mathura) कर दी. इस फायरिंग में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
आरोपियों ने अंधाधुंध फायरिंग की: पुलिस के मुताबिक, दाऊजी और योगेंद्र उर्फ पहाड़ी फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिलुआ सादिकपुर गांव के रहने वाले थे. यह दोनों मोटरसाइकिल पर बाजार से अपने घर के लिए आ रहे थे. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही रहने वाले जगदीश पुत्र तारा, ओमप्रकाश पुत्र गोपाल, सियाराम पुत्र हरपाल एवं एक अन्य ने रास्ते में उन्हें रोका और फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोली लगने से योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दाऊजी गोली लगने से घायल हो गया.
मथुरा में पुरानी रंजिश में हत्या जेल से छूटकर आये थे अभियुक्त: बताया जा रहा है कि 2019 में एक हत्या हुई थी. इसमें दाऊजी और योगेंद्र अभियुक्त थे.0 एक साल पूर्व ही वह जेल से छूटकर आए थे. पुलिस को शक है कि कि हत्या का बदला लेने के लिए ही फायरिंग की गयी थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करया है. वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.बीच सड़क पर की गयी हत्या: एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिलुआ सादिकपुर एवं छड़गांव रोड के बीच में सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. इसमें एक अन्य व्यक्ति घायल भी है. दो लोग रिफाइनरी की तरफ से अपने गांव जा रहे थे. आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने इनको रोका. फिर वहां पर गोली मारी गई. पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम करा रही है. घायल को उपचार के लिए मथुरा जिला अस्पताल (Mathura District Hospital) में भर्ती कराया गया है.पुलिस ने शुरू की तफ्तीश: एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह (SP City Martand Prakash Singh) ने कहा कि घायल और मृतक के परिजन जिन लोगों का नाम ले रहे हैं, उन लोगों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी और मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि 2019 में इस गांव में एक हत्या (Murder in Mathura) हुई थी. उसमें दाऊजी और योगेंद्र अभियुक्त थे. दोनों एक साल पहले ही जेल से छूटे थे. (Crime News UP)ये भी पढ़ें- भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत बोले, देश का राजा झूठ बोलता है