मथुरा : कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हर रोज भारी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं लोगों की मौत भी हो रही है. मथुरा की बात करें तो इस वक्त जनपद में 1874 एक्टिव केस है. शुक्रवार को भी 216 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिला कारागार मथुरा में भी वायरस ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिला कारागार मथुरा में 26 कैदी संक्रमण की चपेट में हैं. इन्हें अलग से बैरक बनाकर आइसोलेट किया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि आज 24 घंटे में 216 संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं. 393 केसेस वह हैं जो रिकवर कर चुके हैं. आज की तारीख में एक्टिव केस 1874 हैं. एक महिला की मौत हुई है जो एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. उनको फालिस का असर हुआ था. फालिस के बाद जब उनका टेस्ट कराया गया तो वह संक्रमित निकलीं.
यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: आम आदमी पार्टी प्रत्याशी का दावा, एक लाख वोटों से जीत लूंगा चुनाव
वहीं, जिला कारागार मथुरा में 26 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. जिला कारागार का नियम है कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी जांच कराई जाती है. इसी क्रम में 26 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. उनके लिए अलग से एक आइसोलेशन बैरक बनाई गई है. सभी को दवाइयां दी जा रहीं हैं. सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करा दी गई है.
नहीं थम रहा कोरोना का कहर
कोरोना वायरस संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के दौरान ही विशेषज्ञों द्वारा तीसरी लहर की संभावना जताई गई थी. वर्तमान में यह अब सच साबित हो रही है. शासन प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह गाइडलाइन का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. लोग भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में न जाएं. और वैक्सीनेशन कराएं. इसके बाद भी कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है.