मथुराः गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया. जब बकरी के बच्चे के रोटी खाने को लेकर आस पड़ोस में रहने वाले एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पहले लाठी-डंडे से हमला किया. जिसके बाद फायरिंग भी हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग घायल हुए हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल गोविंद नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती के रहने वाले आशिक की बकरी का बच्चा पड़ोस में रहने वाले मियां के घर में चला गया. वहां पर बकरी के बच्चे ने रोटी खा लिया. जिसको लेकर आशिक और मियां के घर वालों में कहासुनी हुई. जैसे तैसे आस-पड़ोस के लोगों ने कहा सुनी को शांत करवाया. मामला रफा-दफा हो गया. लेकिन शनिवार की सुबह बिजली का कनेक्शन लगाने को लेकर एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच में कहासुनी हुई. देखते ही देखते दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया.
मामूली बात पर खूनी संघर्ष
मामूली बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. तो दूसरे पक्ष ने पथराव शुरू कर दिया. इस बीच एक पक्ष पर गोली चलाने का भी आरोप है. मारपीट में दोनों पक्ष से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
आरोपियों के खिलाफ जल्द होगी कार्रवाई
सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना गोविंद नगर में शनिवार सुबह करीब 9 बजे दोनों पक्ष में मारपीट हुई है. जिसमें बिजली के कनेक्शन बोर्ड में तार लगाने को लेकर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती में दो पक्षों में आपस में लड़ाई हुई है. दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीओ ने कहा जल्द ही दोनों पक्ष के आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.