मथुरा: जिले में मंगलवार को राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से की मुलाकात. वहीं, मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करने के बजाय बीजेपी कांग्रेसी नेताओं के व्हाट्सऐप की निगरानी कर रही है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की जिम्मेदार केंद्र सरकार है. सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कुछ नहीं कर रही है. कभी पीएम मोदी ने प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ कोई बैठक नहीं की. बढ़ते प्रदूषण को लेकर पीएम मोदी को चिंता ही नहीं है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगाई थी. वहीं, कांग्रेसी नेताओं के व्हाट्सऐप की निगरानी जरूर की जा रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: जौनपुर में काला जादू: 14 मौतों के बाद मर्द बना औरत