मथुरा: सितंबर माह का दूसरा तहसील दिवस, तहसील सभागार कक्ष में एसडीएम सदर क्रांति शेखर की अध्यक्षता में किया गया. वहीं तहसील दिवस में फरियादियों का टोटा देखने को मिला.फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस में नहीं पहुंचे.
तहसील दिवस पर नहीं पहुंचे फरियादी,35 शिकायतें 3 का निस्तारण-
इस तहसील दिवस में फरियादी तहसील में अपनी शिकायतें लेकर बहुत ही कम संख्या में नजर आए. कुल 35 शिकायतें तहसील दिवस में आईं जिनमें से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तो वहीं अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप 1 हफ्ते का समय देकर निस्तारण करने के आदेश कर दिए गए .
ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ा झटका, सरकार के फैसले पर लगाई रोक
कुल 35 शिकायतें पहुंची हैं. तहसील दिवस में जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है और अन्य शिकायतों को संबंधित अधिकारी को सौंप कर एक हफ्ते का समय निस्तारण करने के लिए दे दिया गया. फरियादियों की संख्या कम नजर आ रही है. इसका यह कारण भी हो सकता है कि विश्वकर्मा पूजा के कारण फरियादी तहसील दिवस में नहीं पहुंचे हो.
-क्रांति शेखर,एसडीएम सदर