मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आगरा मंडल कमिश्नर अनिल कुमार और आईजी ए सतीश गणेश ने मथुरा पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. शहर के महाविद्या मैदान में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था और मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सुरक्षा का जायजा लिया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिये मथुरा पहुंच रहे हैं.
- आगरा आईजी ए सतीश गणेश ने शहर के महाविद्या मैदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
- आईजी ने कहा जन्माष्टमी का पर्व भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा.
- आईजी ने कहा जन्माष्टमी के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं.
- आईजी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिये मथुरा पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा में बंदरों ने आश्रम कर्मचारी को किया लहूलुहान
जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री मथुरा पहुंच रहे हैं, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक भी होगी.
सतीश गणेश, आईजी, आगरा