ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022ः मथुरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है. इसी को देखते हुए चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार दोपहर बाद मथुरा पहुंचे.

etv bharat
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 4:57 PM IST

मथुराः आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार दोपहर बाद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने गोवर्धन छाता विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 71 सालों से समाज के लोगों का विकास नहीं हुआ. अब इस सरकार को उखाड़ने की बारी आ चुकी है, आपको जवाब वोट डालकर देना है.

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के नगला पाली में चुनावी सभा करने पहुंचे आज समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गोवर्धन विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी विमल कुमार, छाता विधानसभा सीट से शुबराती खान के पक्ष में अधिक से अधिक वोट देने की जनता से अपील की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि 71 साल के लोकतंत्र में आज भी बहुजन समाज के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. जिसकी जिम्मेदार पूर्व की सरकारें हैं. उन्होंने अच्छा काम किया होता, तो रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई से उठकर शिक्षा चिकित्सा और रोजगार पर बात हो रही होती. भ्रष्टाचार के खिलाफ बात होती. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022 को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे संजय निषाद, बोले- जिसका भी साथ दिया वह जीता जरूर

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं तो नास्तिक आदमी हूं, अंबेडकरवादी मेरी विचारधारा है. मैं अपनी बात को तर्क के रूप में रखता हूं, जितना हम मेहनत करेंगे, उतना जनता हमें समर्थन देगी. पहले अखिलेश से गठबंधन की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब हमने जनता से गठबंधन कर लिया है. हम अपनी लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. जनता ही वोट देकर विधायक चुनती है, कोई पार्टी नहीं चुनता. नए लोगों को अवसर दिया जाना चाहिए. पार्टी ने युवाओं को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. एसपी और बीएसपी की तो बात ही नहीं, मेरी लड़ाई बीजेपी से है.

मथुराः आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सोमवार दोपहर बाद मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने गोवर्धन छाता विधानसभा से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए लोगों से वोट देने की अपील की. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि 71 सालों से समाज के लोगों का विकास नहीं हुआ. अब इस सरकार को उखाड़ने की बारी आ चुकी है, आपको जवाब वोट डालकर देना है.

गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के नगला पाली में चुनावी सभा करने पहुंचे आज समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने गोवर्धन विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी विमल कुमार, छाता विधानसभा सीट से शुबराती खान के पक्ष में अधिक से अधिक वोट देने की जनता से अपील की.

इस दौरान उन्होंने बताया कि 71 साल के लोकतंत्र में आज भी बहुजन समाज के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. जिसकी जिम्मेदार पूर्व की सरकारें हैं. उन्होंने अच्छा काम किया होता, तो रोटी, कपड़ा और मकान की लड़ाई से उठकर शिक्षा चिकित्सा और रोजगार पर बात हो रही होती. भ्रष्टाचार के खिलाफ बात होती. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताना बहुत जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022 को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे संजय निषाद, बोले- जिसका भी साथ दिया वह जीता जरूर

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं तो नास्तिक आदमी हूं, अंबेडकरवादी मेरी विचारधारा है. मैं अपनी बात को तर्क के रूप में रखता हूं, जितना हम मेहनत करेंगे, उतना जनता हमें समर्थन देगी. पहले अखिलेश से गठबंधन की चर्चा चल रही थी, लेकिन अब हमने जनता से गठबंधन कर लिया है. हम अपनी लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. जनता ही वोट देकर विधायक चुनती है, कोई पार्टी नहीं चुनता. नए लोगों को अवसर दिया जाना चाहिए. पार्टी ने युवाओं को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. एसपी और बीएसपी की तो बात ही नहीं, मेरी लड़ाई बीजेपी से है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.