ETV Bharat / state

मथुरा: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज, लगे गंभीर आरोप - devkinandan thakur

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. आरोप है कि, ये सभी लोग पीड़ित के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां दी.

etv bharat
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 11:40 PM IST

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत की है. आरोप है कि, पीड़ित पत्रकार ने एक खबर बनाई थी. इस खबर को रोकने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाया गया. इतना ही नहीं कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

देवकीनंदन ठाकुर समेत छह के खिलाफ एफआईआर.
दरअसल पीड़ित पेशे से एक पत्रकार हैं. आरोप है कि बीते 14 दिसंबर 2019 को एक लड़की ने शारीरिक शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के संबंध में पीड़ित व्यक्ति को बाइट दी थी, जिसके बाद से ही कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर सहित गजेंद्र, विजय शर्मा, श्याम सुंदर, अमित, धर्मेंद्र द्वारा खबर न चलाए जाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर का आरोप पुलिस ने किया नजरबंद

पीड़ित की पत्नी के मुताबिक, 24 फरवरी 2020 को ये सभी लोग घर में घुस आए और दोनों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं पत्नी से अश्लीलता की और उसे बेइज्जत किया. इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियां दीं.

ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों के 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल पड़ रहा भारी: डिप्टी सीएम

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि, यह थाना हाईवे क्षेत्र का प्रकरण है. दिनांक 27 फरवरी 2020 को पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कुल छह नामजद अभियुक्त हैं उसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है. विवेचना में साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत की है. आरोप है कि, पीड़ित पत्रकार ने एक खबर बनाई थी. इस खबर को रोकने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाया गया. इतना ही नहीं कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

देवकीनंदन ठाकुर समेत छह के खिलाफ एफआईआर.
दरअसल पीड़ित पेशे से एक पत्रकार हैं. आरोप है कि बीते 14 दिसंबर 2019 को एक लड़की ने शारीरिक शोषण और आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने के संबंध में पीड़ित व्यक्ति को बाइट दी थी, जिसके बाद से ही कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर सहित गजेंद्र, विजय शर्मा, श्याम सुंदर, अमित, धर्मेंद्र द्वारा खबर न चलाए जाने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर का आरोप पुलिस ने किया नजरबंद

पीड़ित की पत्नी के मुताबिक, 24 फरवरी 2020 को ये सभी लोग घर में घुस आए और दोनों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं पत्नी से अश्लीलता की और उसे बेइज्जत किया. इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियां दीं.

ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों के 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल पड़ रहा भारी: डिप्टी सीएम

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि, यह थाना हाईवे क्षेत्र का प्रकरण है. दिनांक 27 फरवरी 2020 को पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कुल छह नामजद अभियुक्त हैं उसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है. विवेचना में साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.