मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों के खिलाफ शिकायत की है. आरोप है कि, पीड़ित पत्रकार ने एक खबर बनाई थी. इस खबर को रोकने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाया गया. इतना ही नहीं कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों ने पीड़ित के घर में घुसकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
ये भी पढ़ें- लखनऊ: भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर का आरोप पुलिस ने किया नजरबंद
पीड़ित की पत्नी के मुताबिक, 24 फरवरी 2020 को ये सभी लोग घर में घुस आए और दोनों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं पत्नी से अश्लीलता की और उसे बेइज्जत किया. इसके साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और गंदी-गंदी गालियां दीं.
ये भी पढ़ें- पिछली सरकारों के 15 साल के कामों पर हमारा तीन साल पड़ रहा भारी: डिप्टी सीएम
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि, यह थाना हाईवे क्षेत्र का प्रकरण है. दिनांक 27 फरवरी 2020 को पीड़ित की तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कुल छह नामजद अभियुक्त हैं उसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है. विवेचना में साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.