मथुरा: प्रदेश सरकार की पहल पर पहली बार वृंदावन यमुना नदी के किनारे हुनर हाट ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम की अंतर्गत देश के अनेक प्रांतों की रहन-सहन सांस्कृतिक की झलक एक ही मंच पर देखने को मिल रही है. वहीं, हुनर हाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी कुर्ते ने धूम है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों को मोदी-योगी के कुर्ते खूब पसंद आ रहे हैं. योगी-मोदी के कुर्ते की दुकान मेरठ के रहने वाले मुस्लिम भाइयों ने लगाई है, जिस पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ेः हुनर हाट में अभिनेता अन्नू कपूर ने बिखेरा जलवा, सुरीली आवाजों से गुलजार हुई महफिल
दुकानदार परवेज अहमद ने बताया इस मेले में मोदी और योगी के कुर्ते लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. बगल बंदी और लंबा कुर्ता खरीदने के लिए युवा और बुजुर्ग लोग भी पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन 30 से 40 कुर्ते बिक जाते हैं और इनका प्राइज भी बहुत कम रखा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
मोहम्मद सहजाद ने बताया कि हुनर हाट मेले में मोदी और योगी के कुर्ते की बिक्री खूब हो रही है. पिछले 15 सालों से कुर्ते बनाने का काम मेरठ में हम करते आ रहे हैं. मेरठ के बने हुए कुर्ते पूरे देश भर में सप्लाई किए जाते हैं. हुनर हाट में दुकान लगाने का मौका मिला है सरकार की अच्छी पहल है. लागत के साथ मुनाफा भी हो रहा है.