मथुरा: बरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव में लकड़ी हटाने को लेकर दो पड़ोसी आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे, पत्थर के साथ फायरिंग भी हुई. इस घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: रेलवे लाइन के पास मृत मिला युवक, हत्या की आशंका
यह है पूरा मामला-
बरसाना थाना क्षेत्र के कमई गांव के रहने वाले यादराम पुत्र राम सिंह ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के ही रहने वाले पवन पुत्र नीमा के परिजनों द्वारा लकड़ियां रख दी गई थीं. इसका जब यादराम ने विरोध किया, तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई. पीड़ित का आरोप है कि पवन अपने घर से बंदूक लेकर आ गया और उसने यादराम के ऊपर गोली चला दी. गोली यादराम के हाथ में जाकर लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर गए. वहीं आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में यादराम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.