मथुरा: बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के फायर ब्रांड नेता विनय कटियार गुरुवार शाम एक शादी समारोह शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचे. जहां शुक्रवार को विनय कटियार परिवार के साथ धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार के साथ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया. स्वामी प्रसाद को लेकर कहा कि टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अयोध्या का मामला तो हल हो गया अब मथुरा और काशी की बारी है.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए विनय कटियार ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर दी गई विवादित टिप्पणी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिसका जैसा चरित्र होता है. लोग यह भूल जाते है कि क्या हम कर रहे हैं और क्या हमको करना है, क्या हम बोल रहे हैं. तो उसके विषय में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. रामचरितमानस जन जन में व्याप्त है और उसके विषय में बड़े-बड़े विद्वान भी टिप्पणी नहीं कर पाते हैं, तो यह क्या करेंगे. तो ऐसे व्यक्ति के संबंध में कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
कृष्ण जन्मभूमि के मुद्दे पर विनय कटियार ने कहा कि मामले में पहल तो रहने वाली है, बहुत पहले से हम लड़ाई लड़ रहे हैं. हमने तो मथुरा, काशी और अयोध्या की बात कही है. अब उसमें से अयोध्या में निर्माण हो रहा है. मथुरा और काशी अभी बाकी है. श्री कृष्ण जन्मभूमि के लिए क्या रणनीति है यह देखा जाएगा. इस संबंध में लोगों से वार्ता की जाएगी. कैसे इस आंदोलन को आगे बढ़ाना है कैसे लड़ाई लड़नी है. इस सब पर अभी चर्चा होगी. विनय कटियार ने बताया कि वृंदावन में एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आया था.
यह भी पढ़ें:Gyanvapi controversy: ताकत से छीना गया था मंदिर अब ताकत दिखा कर लेंगे वापसः विनय कटियार