मथुरा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. इस बीच गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी का संकट सता रहा है. ऐसे में समाजसेवी साधु संत स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर ऐसे लोगों की सहायता कर लोगों का सहारा बन रहे हैं. वहीं भाजपा पार्टी के लोगों ने अपील की है कि वह आगे आकर गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की सहायता करें.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगों से की अपील
भारत में भी जानलेवा वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इसके वजह से सरकार ने भारत में लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने जनपद में लोगों से अपील की है कि वह आगे आए और गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों का सहारा बनकर उनकी मदद करें.