मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में मुंबई के गोविंदाओं ने जमकर के धूम मचाई. मौका था दही हांडी कार्यक्रम का. मुंबई से आए गोविंदा ने बड़े ही सावधानी से हवा में झूल रही दही हांडी को फोड़ा और फिर लोगों पर दही, मक्खन मिश्री को फेंका. इस दौरान देशभक्ति की भावना भी देखने को मिली. तिरंगा झंडा लेकर गोविंदाओं ने खूब धमाल किया.
कलाकारों ने कहा मथुरा आना सौभाग्य की बात
मुंबई से आए सचिन का कहना है कि हम 50 लोग मुंबई से मथुरा दही हांडी कार्यक्रम दिखाने के लिए आए हैं. हम बहुत खुश हैं कि हमें मथुरा नगरी से बुलावा मिला. हम भगवान श्री कृष्ण की पावन भूमि पर अपने करतब दिखाने आए हैं. यहां घूमेंगे और फिर जाएंगे.
पर्यटन विभाग अगले साल करायेगा दही हांडी के कार्यक्रम
पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार का कहना है कि मथुरा में दही हांडी का कार्यक्रम एक प्रेरक था. अगली जन्माष्टमी पर मथुरा में करीब 50 जगहों पर दही हांडी का कार्यक्रम होगा. दही हांडी कार्यक्रम में शामिल रहे विजेताओं को मुख्य पंडाल में पुरस्कृत भी करेंगे.
पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव: मध्य रात्रि बांके बिहारी ने लिया जन्म, देश दुनिया से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
अगली बार से मथुरा में कान्हा दही हंडी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हर कॉलोनी-कॉलोनी में से कान्हा की टोलियां दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होंगी. हम लोगों को प्रशिक्षित भी करेंगे.