मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगांव में सुघर सिंह उर्फ सुखपाल नामक भागवताचार्य ने अपनी तीन माह की बच्ची को काफी सालों से अपनी पत्नी के गुजर जाने के बाद से ही छोड़ रखा है. आज वह बच्ची 13 वर्ष की हो चुकी है और अपने पिता से अपने हक के लिए मांग कर रही है, लेकिन उसका पिता उसे किसी भी तरह से स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.
क्या है मामला
- मामला हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत धनगांव का है.
- काजल का आरोप है कि जब वह 3 माह की थी तभी उसकी मां गुजर गई और उसके पिता सुघर सिंह ने मां के गुजरने के बाद दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ दिया था.
- इसके बाद पिता सुघर सिंह ने दूसरी शादी रचा ली जिससे उनके दो और बच्चे भी हो गए हैं.
- भागवताचार्य सुघर सिंह ने मासूम काजल की कोई सुध नहीं ली.
- काजल अपने मामा के यहां पिछले 13 सालों से रह रही है.
- अब काजल अपने मामा के ऊपर बोझ नहीं बनना चाहती और अपने पिता से अपना हक मांगना चाहती है.
- इसको लेकर काजल पुलिस के आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है.
- पुलिस के अधिकारियों द्वारा न्याय दिलाने का आश्वासन दे दिया गया है.