मथुरा: योग गुरु बाबा रामदेव एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को योग करना सिखाया और लोगों को योग करने की सलाह दी. साथ ही भारत की ओर से पाकिस्तान पर की गई 'एयर स्ट्राइक' पर राजनीतिक पार्टियों को ओछी राजनीति करने की बजाय सेना पर गौरव करने की बात कही.
योग गुरु ने गोकुल के रमणरेती आश्रम में गुरु शरणानंद महाराज के तीन दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसी को भी सेना के शौर्य पर सवाल खड़े करने का अधिकार नहीं है और न ही सबूत मांगने की जरूरत है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की है और उसमें आतंकवादी भी मारे गए हैं.
उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. साथ ही सभी पार्टियों को एकजुट होकर पाकिस्तान परस्त आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सेना का साथ देना चाहिए.