ETV Bharat / state

attacking police in Mathura: वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, दो सिपाही घायल - accused by attacking police

मथुरा में चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने पथराव (attack on police in mathura) कर आरोप‍ित को छुड़ाने का प्रयास क‍िया. इस पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए.

मथुरा में
मथुरा में
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 6:23 PM IST

मथुरा में चोर को पकड़ने गई पुलिस से विवाद के बाद एसपी देहात ने बताया

मथुराः जनपद के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी मोहल्ला में बुधवार की शाम बाइक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद आरोपी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. जिसके चलते दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. परिजनों द्वारा आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के बावजूद भी पुलिसकर्मी आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


घटना के इस संबंध में गुरुवार को एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 24 नवंबर 2022 को जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी हुई थी. जिसका एक मुकदमा थाना राया में दर्ज किया गया था. व्यापारी मोहल्ले का रहने वाला मुन्ना एवं सोनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन तब से ही मुन्ना वांछित चल रहा था. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुन्ना अपने घर पर है. इसी दौरान पुलिस की एक टीम मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंच गई. लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने भी परिजनों के साथ मिलकर पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. परिजन और स्थानीय लोग लगातार पुलिस की गिरफ्त में आए मुन्ना को छुड़ाने का प्रयास करते रहे. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच आई. आरोपी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा का डालने का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- पांच हजार की रिश्वत लेते दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, घसीटते हुए ले गई थाने

मथुरा में चोर को पकड़ने गई पुलिस से विवाद के बाद एसपी देहात ने बताया

मथुराः जनपद के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यापारी मोहल्ला में बुधवार की शाम बाइक चोर को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद आरोपी के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर पथराव करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. जिसके चलते दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. परिजनों द्वारा आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के बावजूद भी पुलिसकर्मी आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी और उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


घटना के इस संबंध में गुरुवार को एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 24 नवंबर 2022 को जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी हुई थी. जिसका एक मुकदमा थाना राया में दर्ज किया गया था. व्यापारी मोहल्ले का रहने वाला मुन्ना एवं सोनू के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन तब से ही मुन्ना वांछित चल रहा था. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुन्ना अपने घर पर है. इसी दौरान पुलिस की एक टीम मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंच गई. लेकिन जैसे ही पुलिस की टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी के परिजनों ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने भी परिजनों के साथ मिलकर पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया. परिजन और स्थानीय लोग लगातार पुलिस की गिरफ्त में आए मुन्ना को छुड़ाने का प्रयास करते रहे. लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी मुन्ना को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंच आई. आरोपी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा का डालने का मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें- पांच हजार की रिश्वत लेते दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, घसीटते हुए ले गई थाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.