ETV Bharat / state

मथुरा के राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव - up news

विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में पंच दिवसीय श्री राधा रानी अष्ट सखी महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव में श्री राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर भक्त निहाल रहे. राधा रानी का रंगीली महल रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहा था.

राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 10:06 AM IST

मथुराः बरसाना में राधा रानी अष्ट सखी महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना.

राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव.

श्री राधा रानी ने अष्ट सखियों के साथ दिया दर्शन-

  • रंगीली महल में राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ थी.
  • सभी भक्तों को मंदिर के पट खुलने का इंतजार था.
  • श्री राधा रानी ने भक्तों को गुलाबी रंग के पोशाक में दर्शन दिए.
  • श्री राधा रानी के अलौकिक दर्शन कर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए.
  • पट खुलने के बाद पूरा मंदिर प्रांगण राधा रानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
  • भक्तों ने राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना.

राधा रानी के अलौकिक दर्शन अपने आप को धन्य मान रही हूं.
-सिम्मी, श्रद्धालु
राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रही हूं
-प्रीति, श्रद्धालु

मथुराः बरसाना में राधा रानी अष्ट सखी महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना.

राधा रानी मंदिर में मनाया गया अष्ट सखी महोत्सव.

श्री राधा रानी ने अष्ट सखियों के साथ दिया दर्शन-

  • रंगीली महल में राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ थी.
  • सभी भक्तों को मंदिर के पट खुलने का इंतजार था.
  • श्री राधा रानी ने भक्तों को गुलाबी रंग के पोशाक में दर्शन दिए.
  • श्री राधा रानी के अलौकिक दर्शन कर सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए.
  • पट खुलने के बाद पूरा मंदिर प्रांगण राधा रानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
  • भक्तों ने राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना.

राधा रानी के अलौकिक दर्शन अपने आप को धन्य मान रही हूं.
-सिम्मी, श्रद्धालु
राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रही हूं
-प्रीति, श्रद्धालु

Intro:मथुरा के बरसाना के विश्व प्रसिद्ध राधा रानी मंदिर में पंच दिवसीय राधा रानी अष्ट सखी महोत्सव मनाया जा रहा है. अष्ट सखी महोत्सव के दूसरे दिन राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ,उत्सव के दूसरे दिन राधा रानी ने भक्तों को गुलाबी रंग के पोशाक में दर्शन दिए.


Body:प्रिया जू के साथ अष्ट सखियों के भी भक्तों को दर्शन हुए ,रंगीली महल में राधा रानी के साथ अष्ट सखियों के दर्शन कर भक्त प्रश्न चित् नजर आ रहे थे. इस मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. सभी भक्त पट खुलने के इंतजार में थे, सभी प्रिया और प्रीतम के दर्शन को लालायित थे. पूरा मंदिर राधा रानी के जयकारों से गुंजायमान था .मंदिर के पट खुलते ही राधा रानी के साथ भक्तों को अष्ट सखियों के भी दर्शन हुए.


Conclusion:भक्तों द्वारा अष्ट सखियों के दर्शन कर अपने आप को धन्य माना. इस मौके पर राधा रानी रंगीली महल रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा रहा था .आराध्य प्रिया जू के अलौकिक दर्शन भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहे थे .साथ ही साथ झालर घंटा के साथ राधा रानी और अष्ट सखियों की विशेष आरती की गई. देश-विदेश से आए सैकड़ों श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर अपने आप को धन्य कर रहे थे.
बाइट- महिला श्रद्धालु सिम्मी
काउंटर बाइट- महिला श्रद्धालु प्रीति
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.