मथुरा: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित बृजेश हाइट्स कॉलोनी में 50 वर्षीय शख्स ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बिल्डर्स विवेक गौतम के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानें पूरा मामला
गोविंद नगर थाना क्षेत्र में बृजेश हाइट्स कॉलोनी में 50 वर्षीय राकेश गौतम फ्लैट नंबर 601 में अपने परिवार के साथ रहते थे. राकेश गौतम का बिल्डर्स विवेक गौतम के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर कई महीनों से विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह राकेश ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया, जिसके बाद सोमवार की सुबह राकेश ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि राकेश ने आत्महत्या नहीं की बल्कि बिल्डर्स विवेक गौतम ने राकेश की हत्या कर शव को छठी मंजिल से फेंक दिया है. पुलिस के अधिकारी हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदु को लेकर जांच कर रहे हैं.
मृतक के परिजन राकेश ने बताया कि बिल्डर्स विवेक गौतम के साथ कई महीनों से पैसे की लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. विवेक गौतम ने पैसे न देकर राकेश की हत्या कर दी और शव को छठी मंजिल से फेंक दिया. बिल्डर्स के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.
50 वर्षीय व्यक्ति का शव बृजेश हाइट के ग्राउंड फ्लोर में मिला है. शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की गई है. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं को लेकर जांच करेगी. मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- उदय शंकर सिंह, एसपी सिटी