मथुरा: जनपद में 25 वर्षीया एक विवाहिता ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली. इस मामले मे मृतका के परिजनों ने उसके पति मुकेश सहित ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है. एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति मुकेश ने बताया कि उसने ससुराल में ही अपने बुआ के लड़के को किराए पर रखा था. बुआ के लड़के से मेरी पत्नी के संबंध थे. जानकारी होने पर मुकेश ने बुआ के लड़के को घर से निकाल दिया. इस बात से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका के परिजनों ने मुकेश सहित ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.