मथुरा: जनपद में दवाई सप्लाई करने वाले एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मचा हुआ है. युवक आगरा से दवाइयां लाकर मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था. युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली तो स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की स्कैनिंग करवाई.
स्वास्थ्य विभाग ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवाइयों की मार्केट को भी सीज कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन सभी लोगों की स्कैनिंग कराई जा रही है, जो इस युवक के संपर्क में आए थे.
बीते रविवार को फरह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. युवक दवा एजेंट था, जो आगरा से दवाइयां लेकर मथुरा के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया करता था.
मथुरा के दवा विक्रेताओं को यह बात पता चली तो उन्होंने तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने उन सभी लोगों की स्कैनिंग करवानी शुरू की, जो युवक के संपर्क में आए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवाइयों की मार्केट को सील कर दिया है.