मथुरा: थाना हाईवे क्षेत्र के अंतर्गत एक डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. करीब दर्जनभर हथियारबंद दबंगों ने डॉक्टर राहुल के साथ जमकर मारपीट की और फायरिंग कर जान से मारने की धमकी दी. वहीं डॉक्टर के परिजनों ने दबंगों की इस दबंगई का वीडियो बना लिया. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
- गाड़ी पार्क करने को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की.
- डॉक्टर राहुल ने बताया कि देर रात क्लीनिक से अपने घर आए थे. तभी ऊपर के फ्लैट में रह रहे राजू यादव नामक व्यक्ति नीचे कुछ लोगों के साथ गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा था.
- डॉ. राहुल ने राजू यादव से गाड़ी को साइड में लगाने के लिए कहा तो राजू यादव ने अपना आपा खो दिया और गाड़ी में रखी राइफल निकाल कर डॉक्टर पर हमला बोल दिया.
- वहीं इस पूरे घटना की डॉक्टर के परिजनों ने वीडियो बना लिया.
- पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को 3 राइफल सहित गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस घटना में शामिल बाकी आरोपियों की भी तलाश कर रही है.