मथुराः जनपद का बीएसए कार्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. ताजा मामला फर्जी शिक्षकों के निलंबन का है. शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद बीएसए ने 60 शिक्षकों को निलंबित कर दिया. ये शिक्षक फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे थे. सत्र 2004 और 2005 में फर्जी B.Ed की डिग्री लगाकर शिक्षकों ने नियुक्तियां पाईं थीं.
ये भी पढ़ें:- कासगंज: काम पूरा न होने पर प्रधानों के अधिकार होंगे सीज, सचिवों को निलंबन की चेतावनी
2016 में एसआईटी की जांच में सामने आया कि डॉक्टर भीमराव विश्वविद्यालय आगरा में 2004, 2005 में फर्जी B.Ed की डिग्री लगाकर पूरे प्रदेश में 4700 शिक्षक नियुक्त हुए हैं. पूरे प्रकरण की जांच शासन स्तर पर एसआईटी टीम, जिले की पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा कराई गई. इसमें मथुरा जनपद में 60 शिक्षक फर्जी पाए गए, जिनकी B.Ed की डिग्री फर्जी निकली.
एसआईटी की टीम द्वारा जांच कराई गई, जिसमें 60 फर्जी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. फर्जी शिक्षकों की संख्या और बढ़ सकती है. अभी जांच की जा रही है.
-चंद्रशेखर, बेसिक शिक्षा अधिकारी