ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने कहा- ब्रज के रज-रज में वास करते हैं राधा कृष्ण, विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेगा मथुरा

संत मीराबाई की 525वीं जयंती (525th birth anniversary of Saint Mirabai) पर भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहुंचे. पीएम ने कहा कि ब्रज के रज-रज में राधा-कृष्ण वास करते हैं. यहां ब्रज में चारों तरफ भ्रमण करने से लोगों को पुण्य मिलता है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 7:03 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 7:19 AM IST

पीएम मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए.

मथुरा: शहर के रेलवे ग्राउंड में ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने संत मीराबाई के जन्मोत्सव जयंती कार्यक्रम में 525 रुपये का सिक्का जारी कर डाक टिकट का विमोचन किया. 35 ग्राम का यह सिक्का चांदी और तांबे से मिश्रित है. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ब्रज के रज में राधा-कृष्ण वास करते हैं. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में तीर्थ करने से कोई फल नहीं मिलता है, लेकिन ब्रज में चारों तरफ भ्रमण करने से ही पुण्य मिल जाता है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां राधा-कृष्ण के दर्शन करने के लिए आते हैं.

  • ये भारतभूमि की अद्भुत क्षमता है कि जब-जब इसकी चेतना पर प्रहार हुआ, तब-तब इसे सही दिशा दिखाने के पुण्य कार्य के लिए कहीं योद्धा सामने आए, तो कहीं संत। pic.twitter.com/86hJbzdCNp

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मंच से पीएम का संबोधनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से संबोधिक करते हुए कहा कि "बहन हेमा मालिनी और ब्रजवासियों से देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं, वह राजस्थान चुनाव के मैदान में थे, वहां से आने के बाद भक्ति वातावरण में मथुरा पहुंचे. पीएम ने कहा कि ब्रज और ब्रजवासियों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला, जिसे कृष्ण और श्री जी बुलाते हैं, वही लोग यहां आते हैं. इस तीर्थ स्थल में श्यामा और श्याम का धाम है, ब्रज के रज-रज में राधा-रानी और कृष्णा वास करते हैं विश्व की यात्रा में जितना लाभ मिलता है, उतना केवल ब्रज की यात्रा करने से ही मिल जाता है".
मीराबाई जयंती पर संत को प्रणामप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा कि "संत मीराबाई की 525वीं जयंती के जरिए ब्रज में आने का सौभाग्य मिला और भगवान श्री कृष्ण राधा रानी को पूर्ण समर्पण भाव से प्रणाम करता हूं और मीराबाई के साथ ही सभी संतों को नमन करता हूं. आज के समारोह में मीराबाई का नाता राजस्थान, उत्तर प्रदेश और द्वारिका से जुड़ा हुआ है. मीराबाई का जन्म राजस्थान के मेवाड़ में हुआ और मथुरा वृंदावन कृष्ण की भक्ति में लीन हो गई. यहां समय गुजारने के बाद अंत समय में द्वारिका चली गई.
  • भारत सदैव नारीशक्ति की पूजा करने वाला देश रहा है, इसे ब्रजवासियों से बेहतर और कौन समझ सकता है। pic.twitter.com/tFdsHQIQ8z

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
संत मीराबाई को किया यादपीएम ने कहा कि मीराबाई का प्रेम के अलावा उनके पराक्रम को भी याद दिलाता है. यहां लोग बांसुरी बजाते कान्हा और सुदर्शन धारी कान्हा को भी देखा जाता है. कान्हा की नगरी में भी लाडली सरकार पहले चलती है. भगवान श्री कृष्ण से पहले राधा जी का नाम लिया जाता है. संत मीराबाई ने समाज को अलग राह पर ले गई, संत मीराबाई को देखकर नारी का आत्म बल मजबूत होता है. ऐसे में भक्ति काल में संतों के अनेक उदाहरण मिलते हैं.

चारों तरफ भक्ति का माहौल बना
पीएम ने कहा कि मथुरा को आजादी के बाद जो महत्व मिलना चाहिए था, वह दुर्भाग्यपूर्ण नहीं मिल सका, लेकिन आजादी के बाद गुलामी की मानसिकता को नहीं त्याग सके. पीएम ने कहा कि लाल किले से पांच प्रण संकल्प लिया गया था कि विरासत को संभाल कर रखा जाएगा. काशी में महाकाल, केदार और अयोध्या में भव्य चौमुखी विकास हो रहा है. अब मथुरा ब्रज क्षेत्र भी विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा, पूरा ब्रज क्षेत्र कृष्णा की लीलाओं से जुड़ा हुआ है. मथुरा, भरतपुर, कांकरोली, अलीगढ़, कासगंज, बल्लभगढ़ इसी क्षेत्र में आते हैं. प्रयास है कि सभी सरकार मिलकर तीर्थ स्थलों पर काम कर विकसित भारत का निर्माण करें. पीएम के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश बोले- पीएम मोदी पहली बार गए मथुरा, हम तो बचपन से वहां जा रहे

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानिए

पीएम मोदी ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए.

मथुरा: शहर के रेलवे ग्राउंड में ब्रज रज महोत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम ने संत मीराबाई के जन्मोत्सव जयंती कार्यक्रम में 525 रुपये का सिक्का जारी कर डाक टिकट का विमोचन किया. 35 ग्राम का यह सिक्का चांदी और तांबे से मिश्रित है. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि ब्रज के रज में राधा-कृष्ण वास करते हैं. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया में तीर्थ करने से कोई फल नहीं मिलता है, लेकिन ब्रज में चारों तरफ भ्रमण करने से ही पुण्य मिल जाता है. देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां राधा-कृष्ण के दर्शन करने के लिए आते हैं.

  • ये भारतभूमि की अद्भुत क्षमता है कि जब-जब इसकी चेतना पर प्रहार हुआ, तब-तब इसे सही दिशा दिखाने के पुण्य कार्य के लिए कहीं योद्धा सामने आए, तो कहीं संत। pic.twitter.com/86hJbzdCNp

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मंच से पीएम का संबोधनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से संबोधिक करते हुए कहा कि "बहन हेमा मालिनी और ब्रजवासियों से देरी से आने के लिए माफी मांगता हूं, वह राजस्थान चुनाव के मैदान में थे, वहां से आने के बाद भक्ति वातावरण में मथुरा पहुंचे. पीएम ने कहा कि ब्रज और ब्रजवासियों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला, जिसे कृष्ण और श्री जी बुलाते हैं, वही लोग यहां आते हैं. इस तीर्थ स्थल में श्यामा और श्याम का धाम है, ब्रज के रज-रज में राधा-रानी और कृष्णा वास करते हैं विश्व की यात्रा में जितना लाभ मिलता है, उतना केवल ब्रज की यात्रा करने से ही मिल जाता है".
मीराबाई जयंती पर संत को प्रणामप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से कहा कि "संत मीराबाई की 525वीं जयंती के जरिए ब्रज में आने का सौभाग्य मिला और भगवान श्री कृष्ण राधा रानी को पूर्ण समर्पण भाव से प्रणाम करता हूं और मीराबाई के साथ ही सभी संतों को नमन करता हूं. आज के समारोह में मीराबाई का नाता राजस्थान, उत्तर प्रदेश और द्वारिका से जुड़ा हुआ है. मीराबाई का जन्म राजस्थान के मेवाड़ में हुआ और मथुरा वृंदावन कृष्ण की भक्ति में लीन हो गई. यहां समय गुजारने के बाद अंत समय में द्वारिका चली गई.
  • भारत सदैव नारीशक्ति की पूजा करने वाला देश रहा है, इसे ब्रजवासियों से बेहतर और कौन समझ सकता है। pic.twitter.com/tFdsHQIQ8z

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
संत मीराबाई को किया यादपीएम ने कहा कि मीराबाई का प्रेम के अलावा उनके पराक्रम को भी याद दिलाता है. यहां लोग बांसुरी बजाते कान्हा और सुदर्शन धारी कान्हा को भी देखा जाता है. कान्हा की नगरी में भी लाडली सरकार पहले चलती है. भगवान श्री कृष्ण से पहले राधा जी का नाम लिया जाता है. संत मीराबाई ने समाज को अलग राह पर ले गई, संत मीराबाई को देखकर नारी का आत्म बल मजबूत होता है. ऐसे में भक्ति काल में संतों के अनेक उदाहरण मिलते हैं.

चारों तरफ भक्ति का माहौल बना
पीएम ने कहा कि मथुरा को आजादी के बाद जो महत्व मिलना चाहिए था, वह दुर्भाग्यपूर्ण नहीं मिल सका, लेकिन आजादी के बाद गुलामी की मानसिकता को नहीं त्याग सके. पीएम ने कहा कि लाल किले से पांच प्रण संकल्प लिया गया था कि विरासत को संभाल कर रखा जाएगा. काशी में महाकाल, केदार और अयोध्या में भव्य चौमुखी विकास हो रहा है. अब मथुरा ब्रज क्षेत्र भी विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा, पूरा ब्रज क्षेत्र कृष्णा की लीलाओं से जुड़ा हुआ है. मथुरा, भरतपुर, कांकरोली, अलीगढ़, कासगंज, बल्लभगढ़ इसी क्षेत्र में आते हैं. प्रयास है कि सभी सरकार मिलकर तीर्थ स्थलों पर काम कर विकसित भारत का निर्माण करें. पीएम के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- सपा मुखिया अखिलेश बोले- पीएम मोदी पहली बार गए मथुरा, हम तो बचपन से वहां जा रहे

यह भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानिए

Last Updated : Nov 24, 2023, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.