मथुराः पूरे देश के साथ ही कान्हा की नगरी मथुरा में भी कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. लगातार नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को 372 नए केस मिले हैं. अगर कुल संख्या की बात करें तो 10 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है. रोजाना संक्रमित मरीजों की मौतें भी हो रही हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते 2 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. अभी तक जनपद मथुरा में 138 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शासन-प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को किसी तरह से नियंत्रित किया जाए.