मथुरा: जिले में सहायक भूलेख अधिकारी के बेटे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वेटरनरी विश्वविद्यालय के निकट जंगलों में मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुहंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पूरा मामला:
- सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेटरनरी विश्वविद्यालय में रहने वाले 24 वर्षीय विश्वदीप चौधरी के पिता मथुरा में सहायक भूलेख अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
- 7 मई 2019 को विश्वदीप चौधरी के बड़े भाई की शादी हुई थी. इसके बाद से ही विश्वदीप चौधरी घर से गायब था.
- परिजनों को लगा कि शादी में कामकाज के चलते थकान होने के कारण वह कहीं जाकर सो गया होगा. लेकिन विश्वदीप कल शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को आशंका हुई.
- परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
- आज सुबह सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेटरनरी विश्वविद्यालय के नजदीक जंगलों में स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा.
- आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 24 वर्षीय विश्वदीप के रूप में की.
- एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने कहा कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.