मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नरहोली गांव के नजदीक उस समय हड़कंप मच गया. जब 24 वर्षीय युवक रेलवे ट्रैक पर गंभीर घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आशंका जताई कि 24 वर्षीय जीतू शौच के लिए रेलवे ट्रैक के पास गया हुआ था. इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच कर रही है.
दरअसल, जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नरहोली गांव का रहने वाला 24 वर्षीय जीतू संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात अपने घर से गायब हो गया. परिजनों द्वारा जीतू की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि जीतू रेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब तक परिजन अस्पताल जीतू को देखने के लिए पहुंचे तब तक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
हादसे पर परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि शायद जीतू देर रात्रि शौच के लिए रेलवे ट्रैक के पास गया था. इस दौरान ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
से भी पढ़ें- चन्दौली कांड: SP ने कन्हैया यादव को दी 5 लाख रुपये की मदद, बांटा पीड़ित परिवार का दर्द