ETV Bharat / state

कहासुनी में हुआ खूनी संघर्ष, 12 लोग घायल

मथुरा जिले में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 12 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्जकर घटना की जांच की.

मथुरा में खूनी संघर्ष.
मथुरा में खूनी संघर्ष.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:44 PM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव फैचरी में सोमवार को मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब 12 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों ओर से मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

मथुरा में खूनी संघर्ष.

दोनों पक्षों में काफी समय से जमीन की रंजिश को लेकर तनाव चल रहा था. नाली के पानी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया. बात मारपीट तक पहुंच गई दरअसल, वृंदावन के गांव फैचरी के रहने वाले नैहना और जगपाल के परिवार के बीच में काफी समय से जमीन की रंजिश चली आ रही थी. इसी के चलते दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था. दोनों परिवारों के बच्चों के बीच में नाली के पानी को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों परिवार के बड़े लोग आमने-सामने आ गए और दोनों परिवारों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब 12 लोग घायल हो गए.

एक पक्ष से घायल नैहना ने बताया कि घर के पास रहने वाले जगपाल के परिवार से नाली के पानी को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दियाा. इसमें हमारे करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष के जगपाल ने बताया कि हम लोगों ने कुछ समय पहले एक जमीन खरीदी थी. इसी बात को लेकर नैहना और उसके परिवार वाले रंजिश मानते थे. इसका बदला लेने के लिए इन लोगों ने गाली-गलौज की. इसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसमें छह लोग हमारी तरफ से घायल हो गए.

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव फैचरी में सोमवार को मामूली कहासुनी के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब 12 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों ओर से मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

मथुरा में खूनी संघर्ष.

दोनों पक्षों में काफी समय से जमीन की रंजिश को लेकर तनाव चल रहा था. नाली के पानी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया. बात मारपीट तक पहुंच गई दरअसल, वृंदावन के गांव फैचरी के रहने वाले नैहना और जगपाल के परिवार के बीच में काफी समय से जमीन की रंजिश चली आ रही थी. इसी के चलते दोनों परिवारों में तनाव बना हुआ था. दोनों परिवारों के बच्चों के बीच में नाली के पानी को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों परिवार के बड़े लोग आमने-सामने आ गए और दोनों परिवारों के बीच में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से करीब 12 लोग घायल हो गए.

एक पक्ष से घायल नैहना ने बताया कि घर के पास रहने वाले जगपाल के परिवार से नाली के पानी को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी बात को लेकर उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दियाा. इसमें हमारे करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष के जगपाल ने बताया कि हम लोगों ने कुछ समय पहले एक जमीन खरीदी थी. इसी बात को लेकर नैहना और उसके परिवार वाले रंजिश मानते थे. इसका बदला लेने के लिए इन लोगों ने गाली-गलौज की. इसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसमें छह लोग हमारी तरफ से घायल हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.