ETV Bharat / state

मैनुपरी: अर्थ एवं संख्या अधिकारी से मारपीट का वीडियो वायरल, पढ़ें पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 1:24 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अर्थ एवं संख्या अधिकारी से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. अधिकारी ने अपने ही विभाग के वरिष्ठ सहायक बाबू, उसकी पत्नी और बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है.

आरोपी वरिष्ठ सहायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ.
आरोपी वरिष्ठ सहायक अपनी पत्नी और बेटे के साथ.

मैनपुरी: जिले में अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने अपने ही विभाग के वरिष्ठ सहायक पर पत्नी और बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को वरिष्ठ सहायक, उसकी पत्नी और बेटे को जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो.


अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रशांत कुमार और उनके वरिष्ठ सहायक बाबू हभवीर सिंह में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा था. जानकारी के अनुसार, हभवीर सिंह फिरोजाबाद जिला स्थित अपने घर से कार्यालय आते हैं. जिन कारण उन्हें आए दिन वह देरी से कार्यालय पहुंचते थे. इस पर प्रशांत कुमार उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे. शुक्रवार को वह कार्यालय देरी से पहुचे. इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी.

इस दौराम वरिष्ठ सहायक का बेटा और पत्नी भी साथ थे. उसकी पत्नी ने प्रशांत कुमार को अपनी परेशानी बताई. इस दौरान दोनों में मामला बढ़ता गया और मारपीट हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सहायक बाबू, उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में ले लिया. अर्थ एवं संख्या अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया. शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.

वहीं सहायक बाबू का आरोप है कि उनके साथ कई बार संख्या अधिकारी मारपीट कर चुके हैं. साथ ही उनका वेतन भी रोक दिया गया था. उन्होंने कहा, "इन सब बातों से मैं परेशान था. शुक्रवार को मेरी पत्नी अधिकारी से बात करने आई थी. उन्होंने अभद्रता भी की और हम पर ही मुकदमा भी दर्ज करा दिया". इस संबंध में अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

मैनपुरी: जिले में अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने अपने ही विभाग के वरिष्ठ सहायक पर पत्नी और बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को वरिष्ठ सहायक, उसकी पत्नी और बेटे को जेल भेज दिया है. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

वायरल वीडियो.


अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रशांत कुमार और उनके वरिष्ठ सहायक बाबू हभवीर सिंह में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहा था. जानकारी के अनुसार, हभवीर सिंह फिरोजाबाद जिला स्थित अपने घर से कार्यालय आते हैं. जिन कारण उन्हें आए दिन वह देरी से कार्यालय पहुंचते थे. इस पर प्रशांत कुमार उन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे. शुक्रवार को वह कार्यालय देरी से पहुचे. इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी.

इस दौराम वरिष्ठ सहायक का बेटा और पत्नी भी साथ थे. उसकी पत्नी ने प्रशांत कुमार को अपनी परेशानी बताई. इस दौरान दोनों में मामला बढ़ता गया और मारपीट हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सहायक बाबू, उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में ले लिया. अर्थ एवं संख्या अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया. शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया.

वहीं सहायक बाबू का आरोप है कि उनके साथ कई बार संख्या अधिकारी मारपीट कर चुके हैं. साथ ही उनका वेतन भी रोक दिया गया था. उन्होंने कहा, "इन सब बातों से मैं परेशान था. शुक्रवार को मेरी पत्नी अधिकारी से बात करने आई थी. उन्होंने अभद्रता भी की और हम पर ही मुकदमा भी दर्ज करा दिया". इस संबंध में अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.