लखनऊ: मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में संदिग्ध 2 शिक्षकों का पॉलीग्राफ टेस्ट आज राजधानी लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला में किया जाएगा. सोमवार को दोनों आरोपियों का टेस्ट होना था. इसी वहज से सोमवार को ही एसआईटी की टीम विधि विज्ञान प्रयोगशाला लेकर पहुंची थी, लेकिन एसआईटी द्वारा सवालों में बढ़ोतरी किए जाने से टेस्ट पूरा नहीं हो सका. एसआईटी ने लगभग 50 प्रश्नों का क्वेश्च एयर बनाकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला में देगा. जिन प्रश्नों के आधार पर मंगलवार को दोनों संदिग्ध शिक्षकों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा.
संदिग्धों का भी होगा डीएनए टेस्ट
मैनपुरी में नवोदय विद्यालय की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और वह विद्यालय की हॉस्टल में मृत पाई गई. इसको लेकर अभी तक एसआईटी के पास कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है. सबूत जुटाने के लिए एसआईटी पहले ही पांच संदिग्धों का डीएनए टेस्ट करा चुकी है, जिसके बाद दो मुख्य संदिग्ध का पॉलीग्राफ टेस्ट मंगलवार को राजधानी लखनऊ में किया जाएगा. इसी के साथ एसआईटी ने 17 अन्य संदिग्धों को चिन्हित किया है. जिनका राजधानी लखनऊ की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी दुष्कर्म कांड: पीड़िता के शिक्षकों को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया लखनऊ